रिलायंस इंडस्ट्रीज सोमवार आम बैठक AGM को करेगा शुरू, हो सकते हैं बड़े ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) सोमवार यानी 12 अगस्त 2019 के दिन अपनी सालाना होने वाली बैठक (AGM) आयोजित करने वाला है। इस मीटिंग में कंपनी जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) और जियोफोन 3 (Jiophone 3) को लॉन्च कर सकता है।;
भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) है। इस कंपनी ने हर एक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा सेवाएं देने का प्रयास किया है। रिलायंस ने देश में बिजली से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में अपने कदम जमा रखे हैं। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज 12 अगस्त 2019 यानी सोमवार को वार्षिक होने वाली 42वीं बैठक (AGM) को शुरू करने वाला है।
रिलायंस सोमवार को होने वाली सालाना बैठक में सबसे चर्चित जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) के साथ जियोफोन 3 (Jiophone 3) की जानकारी सांझा कर सकता है। इसके अलावा रिलायंस बड़ी घोषणा भी कर सकता है। कंपनी ने अब तक जियोफोन 3 की स्पेसिफिकेसन की जानकारी शेयर नहीं की है। चलिए जानते हैं रिलायंस की एजीएम मीटिंग के बारे में.......
2018 में रिलायंस ने अपनी बैठक में रिलायंस जियोफोन 2 को लॉन्च किया था। साथ ही जियो गीगाफाइबर को जल्द रोल आउट करना का ऐलान किया था। आपको बता दें कि कंपनी ने अब तक जियो गीगाफाइबर को पेश नहीं किया है। इस सेवा की टेस्टिंग जारी है। वहीं, रिलायंस ने दावा किया है कि जियो गीगाफाइबर एक समय में 40 से ज्यादा फोन को कनेक्ट कर सकेगा।
रिलायंस के जियो गीगाफाइबर की बात करें तो कंपनी इस नेटवर्क के तहत यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा देगी। इस सेवा के लिए रिलायंस ग्राहकों से 4,500 रुपए सिक्योरीटी के रूप में लेगी। यदि कोई ग्राहक इस नेटवर्क को हटाएगा, तो उसे सिक्योरिटी की राशि वापस कर दी जाएगी। जियो गीगाफाइबर प्लान में 500 रुपए से लेकर 2,500 रुपए के प्लान मौजूद हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को 2,500 रुपए के प्लान में 50 एमबीपीएस की स्पीड के साथ डेटा देगी।
रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि रिलायंस जियो अपने बहुचर्चित जियो गीगाफाइबर के अंतर्गत तीन डेटा प्लान को पेश करेगा। पहले प्लान रिलायंस यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा देगा, साथ ही दूसरे प्लान इंटरनेट के साथ आईपीटीवी का एक्सिस भी देगा। वहीं, तीसरे प्लान में कंपनी यूजर्स को इंटरनेट और आईओटी जैसी सेवाए देगी।
वहीं, रिलायंस जियो गीगाफाइबर को लेकर कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। इस कड़ी में एक रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि कंपनी मात्र 600 रुपए में जियो गीगाफाइबर प्लान में असिमित सर्विस देगी, जिसमें ब्रॉडबैंड समेत लाइव टीवी जैसे सेवाएं शामिल हैं।
बता दें कि रिलायंस जियो ने बीते वर्ष जियो फोन को 2,999 रुपए में जियोफोन 2 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले और वीजीए के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी है। जियोफोन 2 काईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App