Reliance Jio ने अपने इन 4 प्लान में किया बदलाव, डबल मिलेगा डेटा और कॉल
रिलायंस जियो यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले। 11, 21, 51 और 101 रुपये के प्लान में मिलेंगे डबल बेनिफिट्स। पहले जितने ही देने होंगे रुपये।;
टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक बार फिर अपने यूजर्स को कम दामों में डबल बेनिफिट्स देने के लिए अपने 4 प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है। इन नये प्लान्स में कीमत वही और बेनिफिट्स डबल कर दिये है। कंपनी 11, 21, 51, 101 और 251 रुपये के वाउचर्स डाटा उपलब्ध कराती है। 251 रुपये के प्लान को छोड़कर कंपनी ने बाकी सभी प्लान्स में Non-Jio FUP मिनट्स उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। इसके साथ यूजर्स को डाटा भी डबल दिया जाएगा।
कुछ इस तरह मिलेगा हर रिचार्ज पर डाटा और कॉलिंग
Reliance Jio में 11 रुपये के प्लान में यूजर्स को 800 एमबी डाटा और 75 नॉन-जियो FUP मिनट्स दी जाएगी। वहीं 21 रुपये के प्लान में 2 जीबी डाटा और 200 नॉन-जियो FUP मिनट्स मिलेंगे। 51 रुपये के प्लान में यूजर्स को 6 जीबी डाटा और 500 नॉन-जियो FUP मिनट्स मिलेंगे और 101 रुपये के प्लान में 12 जीबी डाटा और 1000 नॉन-जियो FUP मिनट्स होंगे। इन सभी प्लान्स की वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता जितनी ही रहेगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने 251 रुपये के प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है।
251 रुपये के प्लान में पहले जितना ही मिलेगी कॉलिंग और डेटा
कंपनी 251 रुपये के प्लान में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। इसमें पहले कि तरह ही प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। जिसकी 51 दिन की वैधता होगी। कंपनी से जुडे लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अभी कंपनी इस प्लान में कोई फेरबदल नहीं करेगी।