Reliance Jio Fiber : जियो गीगाफाइबर कनेक्शन खरदीने से पहले जानें ये 10 अहम बातें
Reliance Jio Fiber डिजिटल भारत को और भी विकसित करने के लिए रिलायंस जियो ने सबसे शानदार रिलायंस जियो गीगाफाइबर (Reliance Gigafiber) ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च करने वाला है। इन प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट कनेक्शन, सेट टॉप बॉक्स, लैंडलाइन के साथ गेमिंग की सुविधा मिल सकती है।;
रिलायंस जियो (Reliance Jio) आज भारतीय बाजार में रिलायंस जियो गीगाफाइबर (Reliance Jio Gigafiber) ब्रॉडबैंड प्लान को रोल आउट करने वाला है। इन प्लान्स में ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट, सेट ऑफ बॉक्स और स्मार्ट होम जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। 5 सितंबर 2019 यानी आज कंपनी अपनी तीसरी सालगिरह मना रही है। रिलायंस जियो फाइबर प्लान की जानकारी कंपनी के चैयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एजीएम मीटिंग के दौरान लॉन्च पेश करने का ऐलान किया था। कयास लगाएं जा रहे हैं कि रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को रिलायंस जियो फाइबर (Reliance Jio Fiber) के साथ आकर्षक ऑफर दे सकता है।
जियो अगामी रिलायंस जियो फाइबर प्लान के माध्यम से ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, 4के टीवी, गेमिंग की सुविधा और लैंडलाइन का कनेक्शन मिल सकता है। हम आपको जियो गीगाफाइबर के बारे में ऐसी जानकारी बताने जा रहे हैं, जो कि आपके कनेक्शन खरीदने से पहले बहुत काम आ सकती है। तो चलिए जानते हैं रिलायंस जियो फाइबर के महत्वपूर्ण बातों के बारे में.........
रिलायंस जियो फाइबर की टॉप 10 प्वाइंट्स (Reliance Jio Fiber Top 10 Points)
1. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (Jio Fiber Broadband Plan)
जियो लेटेस्ट गीगाफाइबर के तहत 700 रुपए से लेकर 10,000 रुपए के डेटा पैक्स समेत अन्य प्लान्स को लॉन्च कर सकता है। कंपनी 700 रुपए के डेटा पैक में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ डेटा दे सकता है। वहीं दूसरी तरफ 10 हजार रुपए के डेटा प्लान में ग्राहकों को 1 जीबीपीएस स्पीड से डेटा मिल सकता है।
2. जियो फाइबर की उपलब्धता (Jio Fiber availability)
रिलायंस जियो नई गीगाफाइबर की सेवा को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, सूरत, चन्नई, पंजाब, आगरा, हरिद्वार और नोएडा जैसे शहरों में पेश कर सकता है। कंपनी ने रिलायंस जियो गीगाफाइबर को अपनी सालाना होने वाली एजीएम बैठक में लॉन्च किया था।
3. जियो फाइबर में ऐसे करें आवेदन (How to register for Jio Fiber)
अगर आप भी अपने लिए जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन खरीदना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन को अपने शहर की जानकारी के साथ बुक करना होगा। जियो फाइबर प्लान के लिए आपको अपना एड्रेस, ईमेल, नाम और फोन नंबर जैसी जानकारी एंटर करने के बाद एक ओटीपी पासवर्ड मिलेगा, जो कि वेरिफिकेशन के तौर पर इस्तेमाल होगा।
4. जियो फाइबर के ऑफर्स
जियो के ग्राहक जियोसिनेमा, जियो टीवी और जियोसावन जैसे एप्स को गीगाफाइबर के प्लान के तहत मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो प्रीमियम ग्राहकों को जियो फर्स्ट डे फर्स्ट शो वाला ऑफर देगा। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों 4के एलईडी डीवी और 4के सेट टॉप बॉक्स वेलकम ऑफर के तर्ज पर दे सकती है।
5. 2 महीने के लिए मिल सकती है जियो फाइबर की सेवा
जियो अपने ग्राहकों के लिए प्रिव्यू ऑफर की पेशकश कर सकता है। इस ऑफर में ग्राहकों को 2 महीने के लिए मुफ्त में इंटरनेट समेत कॉलनिंग की सेवा मिल सकती है। इसके अलावा ग्राहकों को कनेक्शन खरीदने से पहले 2500 रुपए की सिक्योरिटी मनी को जमा करवाना होगा, जो कि कनेक्शन वापस करने पर मिल जाएगी।
6. जियो फाइबर के प्लान
रिलायंस जियो आज जियो गीगाफाइबर के डेटा प्लान के कलेक्शन को पेश करने वाला है। एजीएम के दौरान कंपनी ने सबसे सस्ते 700 रुपए और महंगे 10,000 रुपए वाले जियो गीगाफाइबर प्लान को पेश किया था। इन दोनों डेटा पैक्स में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस की स्पीड के साथ डेटा मिलेगा।
7. जियो फाइबर में मिलेगी 1 जीबीपीएस की स्पीड
जियो अपने ग्राहकों को गीगाफाइबर के प्लान में 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस की स्पीड से डेटा देगा। लेकिन आपको बता दें कि डेटा की स्पीड पैक की कीमत पर निर्भर करेगी। यदि ग्राहक 700 रुपए का प्लान परचेज करेंगे, तो उन्हें 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। साथ ही 10 हजार वाले ब्रॉडबैंड पैक में 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
8. जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स Jio Fiber Set Up Box
रिलायंस गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स की सुविधा देगा। इससे ग्राहक अपने टीवी पर एचडी चैनल और गेमिंग का लाभ उठा सकेंगे। ग्राहकों को सभी चैनल मिलेंगे, जो कि देश के अन्य लोकल केबल ऑपरेटर्स प्रदान करते हैं। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को गेमिंग और वीडियो कॉलिंग की सेवा दे सकती है।
9. कब मिलेगा जियो फाइबर कनेक्शन (When will you get the Jio Fiber connection)
रिलायंस जियो जिस शहर में सबसे पहले जियो गीगाफाइबर की सेवा देगा, उस क्षेत्र के लोगों को पहले जियो की सर्विस मिलेगी। जियो अपने ग्राहकों से फाइबर इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं वसूलेगा। इंस्टॉलेशन के 2 घंटे के भीतर ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी। यदि आपके शहर में सबसे पहले जियो गीगाफाइबर सेवा लॉन्च होती है, तो आपको कंपनी की तरफ से इंस्टॉलेशन के लिए कॉल आ सकता है।
10. जियो फाइबर की सिक्योरिटी फीस
जियो आज फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को रोल आउट करने जा रहा है। इस सेवा में ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स, एचडी गेमिंग, 4के एलईडी टीवी और कई आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं। लेकिन इससे पहले ग्राहकों को 2500 रुपए की सिक्योरिटी मनी जमा करवानी होगी। .ग्राहक जब कंपनी को कनेक्शन वापस करेंगे, तो उनको यह राशि वापस मिल जाएगी। यदि आप भी इस सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप जियो डॉटकॉम पर जा सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App