Reliance Jio Fiber Broadband Plans Hindi : जियो ने गीगाफाइबर लॉन्च, जानें ऑफर्स और प्लान की पूरी जानकारी
Reliance Jio Fiber Broadband Plans Hindi रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो गीगाफाइबर को रोल आउट कर दिया है। इस प्लान में ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं।;
Reliance Jio Fiber Broadband Plans Hindi देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो फाइबर (Reliance Jio Fiber) या रिलायंस जियो गीगाफाइबर (Reliance Jio Gigafiber) के सभी ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने सालाना एजीएम बैठक में रिलायंस जियो फाइबर के प्लान को लॉन्च करने का ऐलान किया था। तब रिलायंस के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने इस ब्रॉडबैंड प्लान के दो पैक्स की जानकारी दी थी। कंपनी ने 700 रुपए और 10,000 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान को रोल आउट किया था। इन दोनों प्लान में जियो के ग्राहकों को 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस की स्पीड से डेटा मुहैया करवाया जाएगा।
रिलायंस जियो अपनी नई सेवा को सबसे पहले 1600 शहरों में देगा। कंपनी जियो गीगाफाइबर के माध्यम से 2 करोड़ लोगों तक अपनी पहूंच बनाना चाहता है। इसके साथ ही इससे कंपनी को बहुत लाभ हो सकता है। रिलायंस फाइबर प्लान में ग्राहकों को एचडी चैनल, गेमिंग और एचडी टीवी ऑफर के रूप में दे रहा है। तो चलिए जानते हैं रिलायंस जियो फाइबर (Reliance Jio Fiber) के प्लान के बारे में........
रिलायंस जियो फाइबर प्लान (Reliance Jio Fiber Broadband Plans Hindi)
रिलायंस जियो फाइबर के लिए ऐसे करें आवेदन (Reliance Jio Fiber Registration Process)
यदि आप रिलायंस जियो के फाइबर प्लान को अपने घर लाना चाहते हैं, तो आपको पहले रिलायंस जियो की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपना एड्रेस, नाम, मोबाइल नंबर और शहर का नाम एंटर करना होगा। इतना करने के बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसको वेरिफिकेशन के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। जैसे ही आपके शहर में रिलायंस जियो की यह सेवा शुरू होगी, तो आपको कंपनी की तरह से अधिकारी का कॉल आएगा।
इंस्टॉलेशन के 2 घंटे के बाद रिलायंस जियो गीगाफाइबर की सेवा शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी आपसे इंस्टॉलेशन का चार्ज नहीं लेगी। लेकिन आपको कनेक्शन बुक करते समय 2,500 रुपए की सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी। यह रकम आपको कनेक्शन वापस करने पर मिल जाएगी।
रिलायंस जियो फाइबर सर्विस से जुड़ी सेवाएं (Reliance Jio Fiber Services)
1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)
2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग
3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स
5. गेमिंग
6. होम नेटवर्किंग
7. डिवाइस सिक्योरिटी
8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव
9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म
रिलायंस जियो फाइबर के मासिक प्लान (Reliance Jio Fiber Monthly Plans)
1. रिलायंस के जियो फाइबर के मासिक प्लान 699 रुपए से लेकर 8,499 रुपए है।
2. सभी प्लान में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ डेटा मिलेगा।
3. ग्राहकों को अधिकतम 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा।
4. अधिकांश टैरिफ प्लान उपरोक्त में बताई गई सभी सेवाओं के साथ आएंगे।
5. रिलायंस जियो वैश्विक दरों से करीब 10 प्रतिशत मूल्य पर ग्राहकों को मिलेगा।
रिलायंस जियो फाइबर के लंबी वैधता वाले प्लान्स (Reliance Jio Fiber Long Term Plans)
1. जियो ने ग्राहकों के लिए 3, 6 और 12 महीने वाले प्लान को पेश किया है।
2. जियो ने रिलायंस जियो फाइबर को लेकर बैंक के साथ टाई-अप किया है। इसके सांझेदारी के तहत ग्राहक ईएमआई का भुगतान कर लंबे वैधता वाले प्लान का लाभ उठा सकेंगे।
रिलायंस जियो फाइबर का वेलकम ऑफर (Reliance Jio Fiber Welcome Offers)
1. यदि जियो फाइबर के ग्राहक ने जियो फोरएवर के वार्षिक प्लान को खरीद रखा है, तो उन्हें अभूतपूर्व लाभ भी मिलेंगे।
2. जियो फोरएवर प्लान में मिलेंगे ये खास फायदें :-
1. जियो होम गेटवे
2. जियो 4के सेट टॉप बॉक्स
3. टीवी सेट
4. पसंद की ओटीटी एप्लिकेशन की सदस्यता
5. अनलिमिटेड वॉयस कॉल
Reliance Jio Fiber Broadband Plan PDF
JioFiber के लॉन्च पर आकाश अंबानी ने कहा कि हमारे द्वारा की जाने वाली हर चीज़ के केंद्र में हमारे ग्राहक हैं। JioFiber को डिजाइन करने का बस एक ही मकसद था, आपको एक आनंदमय अनुभव देना। JioFiber का लॉन्च, इसकी क्रांतिकारी सेवाओं के साथ एक नई और रोमांचक यात्रा की शुरुआत है। हमेशा की तरह, हम अनेकों आश्चर्यजनक सेवाओं को लाने और Jio Fiber को अगले स्तर तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे। मैं विशेष रूप से हमारे 5 लाख JioFiber प्रीव्यू यूजर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारे उत्पाद और सेवा अनुभव को सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं JioFiber के अगले स्तर का अनुभव करने के लिए उनका स्वागत करता हूं।
जियोफाइबर कैसे प्राप्त करें:
1. www.jio.com पर जाएं या MyJio ऐप डाउनलोड करें
2. JioFiber सेवाओं के लिए पंजीकरण करें
3. यदि JioFiber आपके क्षेत्र में उपलब्ध होगा, तो हमारी कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे
मौजूदा ग्राहकों के लिए:
1. Jio आपकी सेवाओं के अपग्रेज के लिए आपसे संपर्क करेगा
2. कृपया MyJio ऐप डाउनलोड करें, क्योंकि उपयोगकर्ताओं के साथ सभी संपर्क और संचार MyJio ऐप पर होंगे
3. अपनी पसंद के मासिक / त्रैमासिक / वार्षिक योजना के साथ रिचार्ज करने पर, हर JioFiber उपयोगकर्ता को सभी सेवाओं के साथ सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App