Reliance Jio ने अमरनाथ यात्रियों के लिए पेश किया नया प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अमरनाथ यात्रियों (Amarnath Yatri) को लिए रिचार्ज प्लान (Reliance Jio Plans) लॉन्च किया है। रिलायंस जियो अमरनाथ यात्रियों को प्लान के तहत अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रहा है।;

Update: 2019-07-04 11:24 GMT

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। रिलायंस जियो ने अमरनाथ यात्रियों के 102 रुपए का रिचार्ज पैक लॉन्च किया है और साथ ही इस डेटा प्लान की वैधता सिर्फ 7 दिनों की है।

वहीं, रिलायंस जियो ने इस डेटा प्लान को खास जम्मू-कश्मीर के सर्किल के लिए बनाया है। रिलायंस जियो इस पैक के तहत यात्रियों को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दे रहा है और प्रतिदिन आधा जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए देगा। इसके अलावा रिलायंस जियो अमरनाथ यात्रियों को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉल की सुविधा दे रही है और साथ ही 100 मैसेज का लाभ भी दे रही है।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को ध्यान में रखकर से सभी यात्री के केवल पोस्ट-पेड कनेक्शन पर ही काम करते हैं। वहीं, अन्य राज्यों से आए यात्रियों के प्री-पेड कनेक्शन जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र में काम नहीं करते हैं। ऐसे में किसी भी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े प्री-पेड उपभोक्ताओं को अपने परिवार से जुड़े रहने के लिए जम्मू कश्मीर से नया कनेक्शन लेना ही पड़ता है।

यात्री कनेक्शन ले तो लेते हैं पर इसका इस्तेमाल सिर्फ यात्रा के दौरान ही कर पाते हैं और यात्रियों के लिए यह महंगा सौदा साबित होता है।

ऐसी स्थिति में रिलायंस जियो का 7 दिनों की वैधता वाला नया प्रीपेड प्लान अमरनाथ यात्रियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। रिलायंस जियो के 102 रुपए वाले प्लान के जरिए यात्री पूरी यात्रा में अपने परिवार से जुड़े रहेंगे।

7 दिन खत्म होने के बाद रिलायंस जियो का यह कनेक्शन अपने-आप खत्म हो जाएगा। अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्री रिलायंस जियो के नए प्लान को जम्मू-कश्मीर में स्थित किसी भी रिटेलर से इस पैक को खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के खास प्लान का मकसद यात्रियों को कठिन परिस्थिती में अपने परिवार से जोड़े रखना है। इसलिए इस प्लान के साथ जियो प्राइम मेंबरशिप नही दी जा रही है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News