Reliance Jio Vs Airtel : ये हैं भारत के सबसे बेस्ट रिचार्ज पैक

भारत में सस्ते रिचार्ज पैक (Cheapest Recharge Packs) को लेकर जंग चल रही है, जिसमें सभी टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) ने अपने सबसे सस्ते डेटा प्लान (Cheap Data Plans) को पेश किया है। इस कड़ी में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने भी डेटा पैक्स को रोल आउट किया है। हम आपके लिए रिचार्ज प्लान की लिस्ट लेकर आए हैं।;

Update: 2019-07-16 10:43 GMT

Reliance Jio Vs Airtel भारत का दूरसंचार बाजार (Telecom Market) दुनिया के दिग्गज बाजारों में से एक है। इस बाजार में सरकारी और गैर सरकारी दूरसंचार कंपनियां अपने बेस्ट रिचार्ज पैक (Cheap Recharge Pack) के साथ मौजूद हैं। इस ही वजह से इस समय भारतीय बाजार (India Telecom Market) में रिचार्ज प्लान्स को लेकर जंग चल रही है और कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर जंग की वजह से उपभोक्ता अब अपने बजट के हिसाब से डेटा प्लान चुन सकते हैं और साथ ही ज्यादा इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।




भारत ने जब से तकनीक (Technology) के क्षेत्र में विकास किया है, तब से इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। हर वर्ष देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्केट में आते ही अनलिमिटेड डेटा उपभोक्ताओं को अपलब्ध करवाया है।

जियो ने आते ही दो माह के लिए अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड डेटा की सुविधा देना शुरू किया था। यह कारण है कि जियो भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन चुकी है। रिलायंस जियो का मुख्य उद्देश्य था कि भारत में डिजिटल क्रांति और लोगों को लिमिटेड कॉल या डेटा से छुटकारा दिलाए जाएं। इस वजह को खत्म करने के लिए जियो ने मार्केट में अपने सस्ते दर वाले प्लान्स को रोल आउट किया है।

वहीं, जियो को टक्कर देने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) ने किफायती रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है। जियो से पहले एयरटेल ऐसी कंपनी थी, जिसके पास सबसे ज्यादा उपभोक्ता थे। अब एयरटेल भी अपने उपभोक्तों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट वाले प्लान पेश कर रही है।




आज हम आपको बता रिलायंस जियो और एयरटेल के इतिहास और इन दोनों के सबसे किफायती डेटा प्लान्स के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं रिलायंस जियो और एयरटेल से जुड़ी खास जानकारी......

रिलायंस जियो का इतिहास (Relaince Jio History)

रिलायंस ने करीब 4,800 करोड़ रुपए के साथ आईबीएसएल के 96 प्रतिशत शेयर की हिस्सेदारी खरीद ली थी। आपको बता दें कि आईबीएसएल एक ऐसी कंपनी थी, जिसने भारत के 22 जोन में ब्रॉडबैंड स्पैक्ट्रम जीते थे। इसके बाद रिलायंस ने आईबीएसएल नाम बदलकर आरआईएल किया था और यह कंपनी रिलायंस को टेलीकॉम नेटवर्क फैलाने में मदद करने लगी थी। इसके बाद 2013 में रिलायंस ने इस कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस जियो रख दिया था।




वैसे तो रिलायंस जियो 2015 में अपनी सेवाओं को शुरू नहीं कर पाई थी, क्योंकि सरकार से परमिट मिलने में थोड़ा समय लग गाया था। 2016-17 में कंपनी अपनी सर्विस को शुरू किया था और इसके बाद अपने किफायती डेटा प्लान्स को रोल आउट करना शुरू कर दिया था। वहीं, कंपनी ने शुरुआत में मुफ्त में इंटरनेट और कॉल की सेवा देना शुरू किया था। इसके बाद देखते-देखते आज रिलायंस जियो देश की पहली बेस्ट दूरसंचार कंपनी बन चुकी है।

एयरटेल का इतिहास (Bharti Airtel History)

भारती एयरटेल भारत की टॉप दूरसंचार कंपनियों में शुमार है। एयरटेल ने अपनी सेवाएं भारत के अलावा 16 देशों में भी दे रहा है। एयरटेल अपनी सेवाएं 2जी, 3जी और 4जी के साथ ही शानदार ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है।




सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने सन 1980 में एयरटेल की शुरुआत की थी। उस समय मित्तल जपानी कंपनी सुजुकी के जेनरेटर्स के भारत में एक लौटे डीलर थे। जब सरकार ने विदेशी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया था, तब उन्होंने दूरसंचार का व्यपार करना शुरू किया था।

अब एयरटेल भारत में विभिन्न सेवाएं दे रही है, जिनको लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। एयरटेल अपने उपभोक्ताओं के लिए टेलीमीडिया सेवाएं, एयरटेल बिजनेस और डिजिटल टीवी सर्विस दे रहा है।

रिलायंस जियो के सस्ते रिचार्ज पैक पैक्स (Reliance Jio Cheap Recharge Pack)

1. रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए 19 रुपए का रिचार्ज पैक लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 0.15 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है। वहीं, इस प्लान की वैधता 1 दिन की है।

2. जियो ने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए 52 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के अंतर्गत उपभोक्ताओं अनलिमिटेड कॉल के साथ एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी प्रतिदिन 150 एमबी डेटा दे रही है। इस पैक की वैधता 7 दिनों की है।




3. जियो ने अन्य दूरसंचार कंपनियों को टक्कर देने के लिए 149 रुपए का डेटा पैक लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस का लाभ दे रही है। इस प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है।

4. 200 रुपए से कम कीमत वाले रिचार्ज पैक की बात करें तो कंपनी 198 रुपए का रिचार्ज पैक लॉन्च किया है। कंपनी उपभोक्ताओं इस प्लान के तहत प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल के साथ एसमएमएस की सुविधा दे रही है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

5. जियो अपने उपभोक्ताओं के लिए 98 रुपए का प्लान मार्केट में पेश किया है। इस प्लान में कंपनी कुल 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इसकी समय सीमा 28 दिनों की है। कंपनी अनलिमिटेड कॉल के साथ 300 एसमएमएस की सुविधा दे रही है।

एयरटेल के किफायती रिचार्ज पैक (Airtel Cheap Data Pack)

1. एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए 48 रुपए का रिचार्ज पैक लॉन्च किया है, जिसके तहत 3जीबी डेटा के साथ 10 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान में किसी भी तरह की कॉल की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

2. एयरटेल ने 98 रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 6 जीबी डेटा दे रही है और इस पैक की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।

3. कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए 148 रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 3 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही 100 एसएमएस की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।




4. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए अब तक का सबसे बेस्ट डेटा प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 499 रुपए रखी है। इस पैक में कंपनी उपभोक्ताओं को 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है। वहीं, कंपनी 100 एसएमएस का लाभ भी दे रही है।

5. एयरटेल ने 249 रुपए का रिचार्ज पैक रोल आउट किया है। इस पैक के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल के साथ एसएमएस का लाभ दे रही है। वहीं, कंपनी 2जी और 3जी डेटा का बेनेफिट भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News