Samsung Galaxy A40 को मिला नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच और सैमसंग पे सपोर्ट से है लैस
सैमसंग ने गैलेक्सी ए40 (Samsung Galaxy A40) यूजर्स के लिए अपडेट को रोल आउट कर दिया है। इस अपडेट में यूजर्स को सिक्योरिटी पैच और सैमसंग पे सपोर्ट भी दिया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...;
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने खास स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए40 (Samsung Galaxy A40) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन में खास फीचर्स दिए हैं, जो कि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
अब कंपनी गैलेक्सी ए40 के यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट दे रही है, जिसमें सिक्योरिटी पैच और सैमसंग पे सपोर्ट शामिल हैं। कंपनी ने इस अपडेट को सबसे पहले जर्मनी में रोल आउट किया था और अब कंपनी फर्मवेयर अपडेट को अन्य यूजर्स के लिए रोल कर रही है।
सैमसंग ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट में सिक्योरिटी पैच और सैमसंग पे सपोर्ट दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने सैमसंग पे सपोर्ट पेमेंट ऑप्शन को स्पेन, स्विटरजलैंड और यूके के यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया है। इस पेमेंट ऑप्शन के जरिए यूजर्स आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और साथ ही डिजिटल वॉलेट को अपने फोन में रख सकते है।
इससे पहले जर्मनी के यूजर्स ने अपडेट को लेकर कंपनी से कई शिकायत की थी। यूजर्स ने सैमसंग के रिपोर्ट पोर्टल पर को अपडेट में बग और वायरस की शिकायत दर्ज की थी और इससे फोन के ऐप अपने-आप बंद हो रहे थे। वहीं, कनेक्टिविटी में भी दिक्कत आ रही थी। अब कंपनी ने अपडेट में दोबारा बग फिक्स किया है और रोल आउट किया है। इस अपडेट में कंपनी ने अपने यूजर्स कई सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए40 के स्पेसिफिकेशन
1. सैमसंग ने गैलेक्सी ए40 में 5.9 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
2. कंपनी ने इस फोन में Exynos 7904 SoC प्रोसेसर दिया है।
3. सैमसंग ने गैलेक्सी ए40 के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
4. कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एंड्रॉयड 9 पाई का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। कंपनी ने इस फोन में 3,100 एमएएच की बैटरी दी है।
आपको बता दें कि कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी ए40 के भारतीय यूजर्स के लिए अपडेट अब तक रोल आउट नहीं किया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस अपडेट को लॉन्च कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App