Samsung Galaxy A80 की पहली सेल आज होगी शुरू, जानें कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग (Samsung) आज अपने लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी ए80 (Samsung Galaxy A80) स्मार्टफोन की पहली फ्लैश का शुरू करने जा रहा है। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी। वहीं, ग्राहकों को इस सेल में शानदार ऑफर्स के साथ बड़े डिस्काउंट मिल सकते हैं।;

Update: 2019-08-01 04:21 GMT

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) आज अपने लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी ए80 (Samsung Galaxy A80) स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल शुरू करने वाला है। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज 12 बजें से शुरू हो जाएगी।

कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए80 (Samsung Galaxy A80) स्मार्टफोन को बीते महीने लॉन्च किया था। साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कल प्री-बुकिंग की सेवा को भी शुरू किया था। कंपनी ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी ए80 पर कई आकर्षक ऑफर्स के साथ बड़ी छूट दे रही है। चलिए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन पर ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन.....

ये भी पढ़ें :- Samsung Galaxy A80 रोटेटिंग कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ए80 की कीमत (Samsung Galaxy A80 Price)

सैमसंग ने गैलेक्सी ए80 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। साथ ही इस फोन को घोस्ट व्हाइट, एंजल गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर दे रही है, जिसमें 17,900 रुपए का लाभ हो सकता है।

इसके अलावा यदि ग्राहक इस फोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदी करते हैं, तो उन्हें 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें :- Samsung Galaxy A30s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ये हैं खूबियां

सैमसंग गैलेक्सी ए80 के स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy A80 Specifications)

1. सैमसंग ने इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।

2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730डी प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

3. सैमसंग ने इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 3डी सेंसर शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ ये कैमरा सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह रोटेटिंग कैमरा दिया है।

4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में जी वीओए.लटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही पावर के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी है। जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News