Samsung Galaxy Buds: यह गैजेट सिर्फ 3 मिनट की चार्जिंग के बाद चलेगा 1 घंटा

Samsung Galaxy Buds: कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स के अपग्रेडेड वर्जन बड्स प्लस को लॉन्च कर दिया है।;

Update: 2020-02-12 07:20 GMT

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अभी कुछ ही महीनों पहले भारतीय बाजार में मिड रेंज सेगमेंट में अपने कई प्रोडेक्ट उतारे है।  सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Event) में जेड फ्लिप और एस20 सीरीज के साथ गैलेक्सी बड्स के अपग्रेडेड वर्जन बड्स प्लस (Samsung Galaxy Buds+) को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इन गैलेक्सी बड्स प्लस में शानदार साउंड क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी मिलेगी। इन इयर बड्स को आप ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी बड्स प्लस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

गैलेक्सी बड्स प्लस की कीमत और फीचर्स (samsung galaxy buds price feature)

  • -कंपनी ने गैलेक्सी बड्स प्लस की कीमत 149 डॉलर (करीब 10,600 रुपये) रखी है। इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी बड्स को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था।
  • -सैमसंग ने इन बड्स प्लस में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए तीन माइक, वूफर और टू-वे स्पीकर दिए हैं।
  • -इसके अलावा बड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी की सुविधा मिलेगी।
  • - गैलेक्सी बड्स प्लस में 270 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है।
  • - कंपनी ने दावा किया है कि इसका क्विक चार्जिंग फीचर 3 मिनट में 60 मिनट का बैकअप देता है। साथ ही इन बड्स का केस 11 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।
  • -यूजर्स को इस डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए Galaxy Wearable App को प्ले स्टोर और Galaxy Buds+ एप को एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • -यह बड्स प्लस आईओएस 10 और एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करते हैं। 

ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फाेन, लिस्ट देखें

Tags:    

Similar News