Samsung Galaxy Note 10+ की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इन खास फीचर्स से लैस

सैमसंग (Samsung) अगामी सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस (Samsung Galaxy Note 10+) स्मार्टफोन को 23 अगस्त को लॉन्च कर सकता है। साथ ही कंपनी उस दिन इस फोन के 5जी वेरियंट को पेश कर सकती है। चलिए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस (Samsung Galaxy Note 10+) के बारे में।;

Update: 2019-08-02 04:22 GMT

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस (Samsung Galaxy Note 10+) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही कंपनी नए प्रोडक्ट्स के लिए सैमसंग गैलेक्सी अनपेक्ड इवेंट (Samsung Galaxy Unpacked Event) को 7 अगस्त को आयोजित करने वाली है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस स्मार्टफोन की जानकारी पहले से लीक हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :- Samsung Galaxy A30s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ये हैं खूबियां

सैमसंग के अगामी गैलेक्सी नोट 10 प्लस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख लीक हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी गैलेक्सी नोट 10 प्लस 5जी स्मार्टफोन को 23 अगस्त 2019 को लॉन्च कर सकती है। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस स्मार्टफोन की फोटो तक लीक हो चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन को व्हाइट कलर के विकल्प के साथ पेश कर सकता है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने पहले 5जी स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवाएगा। इसके साथ ही कंपनी गैलेक्सी नोट 10 प्लस के 5जी वेरियंट को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, सैमसंग इस फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी इनफिनिटी डिस्प्ले दे सकता है, जो कि ओएलईडी तकनीक से लैस है। इसका रेजोल्यूशन 3040*1440 पिक्सल है। इस फोन के साथ कंपनी एस-पेन भी देगी।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। साथ ही फास्ट वर्किंग के लिए 7nm Exynos 9825 प्रोसेसर दे सकती है।

ये भी पढ़ें :- सैमसंग जल्द Galaxy M60 स्मार्टफोन को कर सकता है लॉन्च, 48 मेगापिक्सल कैमरे से होगा लैस, यहां देखें वीडियो

सैमसंग अगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 प्लस में स्टोरेज के लिए 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकता है। वहीं, पावर के लिए कंपनी इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी दे सकती है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड वनयूआई पर काम कर सकता है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News