Samsung Galaxy S10 से लेकर S10+ स्मार्टफोन को मिला सिक्योरिटी पैच, जानें पूरी जानकारी
सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी एस10 सीरीज के गैलेक्सी एस10 (Samsung Galaxy S10), गैलेक्सी एस10ई (Samsung Galaxy S10e) और गैलेक्सी एस10 प्लस (Samsung Galaxy S10 Plus) में जुलाई 2019 सिक्योरिटी अपडेट दिया है। वहीं, कंपनी इस साल गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।;
कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) की सबसे लोकप्रिय गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिला है। गैलेक्सी एस10 (Sasmsung Galaxy S10), गैलेक्सी एसई (Sasmsung Galaxy S10e) और गैलेक्सी एस10 प्लस (Sasmsung Galaxy S10 Plus) को जुलाई 2019 सिक्योरिटी पैच अपडेट के रूप में मिला है, लेकिन कंपनी ने इस अपडेट को केवल चुनिंदा देशों में रोल आउट किया है। जुलाई 2019 सिक्योरिटी पैच अपडेट की बात करें तो कंपनी ने इस इसमें फोन की सुरक्षा को लेकर फीचर्स दिए हैं। वहीं, सैमसंग के नए अपडेट को लेकर कई रिपोर्ट जारी हुई हैं।
ये भी पढ़ें :- Samsung Galaxy Note 10 इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, स्विट्जरलैंड और जर्मनी के यूजर्स, जो गैलेक्सी एस10 के Exynos को वेरियंट इस्तेमाल कर रहे हैं। वह यूजर्स सैमसंग के इस नए सिक्योरिटी पैच अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, आने वाले दिनों में सैमसंग सिक्योरिटी पैच को भारत समेत कई देशों में लॉन्च करेगा।
सैमसंग ने सिक्योरिटी अपडेट में G97*FXXU3ASG8 का सॉफ्टवेयर दिया है। वहीं, इस अपडेट का चैनललॉग पहले के अपडेट से काफी मुलता-झुलता है, लेकिन अब तक साफ नहीं हुआ है कि गैलेक्सी एस10 के डिवाइस को अपडेट के बाद नए फीचर्स मिलेंगे या नहीं। यह जानकारी मिली है कि कंपनी की तरफ से इस अपडेट में ब्लूटूथ, कैमरा और वाई-फाई के लिए इम्प्रूवमेंट की गई हैं।
ऐसे करें अपने डिवाइस में अपडेट डाउनलोड
सैमसंग गैलेक्सी एस10, एस10ई और एस10प्लस के यूजर्स सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन को टैप कर नए सिक्योरिटी अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि यूजर्स वाई-फाई का उपयोग करते हैं, तो वह तेजी के साथ इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकेंगे।
वहीं, सैमसंग के नए अपडेट की जानकारी अपडेट स्प्री अपडेट साइट पर मिली थी। सैमसंग ने जुलाई 2019 सिक्योरिटी पैच को सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस के लिए भी जारी किया है। साथ ही कंपनी जल्द ही नए अपडेट को प्रीमियम गैलेक्सी एस10 लाइनअप के लिए भी पेश कर सकती है।
वही दूसरी तरफ सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम सेगमेंट में इस वर्ष के अंत तक गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन को पेश कर सकती हैं, जिसमें गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस शामिल हैं। आपको बता दें कि कंपनी नोट 10 स्मार्टफोन में 6.3 इंच इनफिनिटी ओ एमोलेड डिस्प्ले के साथ Exynos 9825 एसओसी प्रोसेसर दे सकती है।
ये भी पढ़ें :- Samsung Galaxy A80 रोटेटिंग कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्सल में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्लस या Exynos 9825 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दे सकती है। लेकिन कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह अधिकारिक सूचना नहीं दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App