SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई नई सेवा, घर बैठे भी जमा करवा सकेंगे पैसे

भारत के दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सेवा को शुरू किया है। एसबीआई की इस सेवा के ग्राहकों को बहुत लाभ हो सकता है। इससे पहले भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए कई सारी सुविधाओं को पेश किया है और इससे ग्राहकों को भी बहुत लाभ हुआ है।;

Update: 2019-04-22 05:54 GMT

भारत के दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सेवा को शुरू किया है। एसबीआई की इस सेवा के ग्राहकों को बहुत लाभ हो सकता है। इससे पहले भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए कई सारी सुविधाओं को पेश किया है और इससे ग्राहकों को भी बहुत लाभ हुआ है।

दरअसल, एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस को लॉन्च किया है। इस सुविधा के तहत बैंक अपने 70 साल की उम्र के ग्राहकों के लिए यानि सीनियर सीटिजन ग्राहकों, दिव्यांग ग्राहक और इनफर्म ग्राहकों को लाभ होगा।




इस सेवा के जरिए बैंक ग्राहकों को कैश पिकअप और डिलिवरी समेत कई सारी सुविधाएं देगा। इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई ने खास बैंकों से डोर स्टेप बैंकिंग सेवा को शुरू करने का आदेश दिया था।

एसबीआई ने शुरू की सेवा

डोर-स्टेप बैंकिंग सेवा

इस सेवा के तहत बैंक अपने ग्राहकों को 6 सुविधाएं देगा। इस सेवा में ग्राहकों को पिकअप और डिलिवरी, चेक पिकअप, चेकबुक मांग पर्ची पिकअप, ड्राफ्ट की डिलिवरी और टर्म डिपॉजिट की सलाह, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप, इनकम टैक्स के लिए फॉर्म 15एच पिक भी देगा।

ऐसे उठाएं इस सेवा का लाभ

डोर-स्टेप सुविधा का लाभ सिर्फ केवाईसी अनुरूप अकाउट होल्डर्स को ही मिलेगा। इसका लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है और जो होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के अंदर है। लेकिन इस सेवा का लाभ उन ग्राहकों को नहीं मिलेगा, जिनका ज्वाइंट अकाउंट, छोटे बच्चों के अकाउंट और नॉन पर्सनल अकाउंट है।




इतना देना होगा चार्ज

अगर ग्राहक इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते है, तो उन्हें इसका चार्ज देना होगा। अगर ग्राहक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए इस सेवा का इस्तेमाल करते हैं, तो उनको इसके लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। दूसरी तरफ अगर ग्राहक नॉन फाइनेंशियल ट्राजैक्शन की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो उनको 60 रुपए का भुगतान करना होगा।




बता दें कि डोर स्टेप सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी होम ब्रांच में जाकर रजिस्टर करना होगा। अगर आप दिव्यांग है, तो आपको इसके लिए अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। अगर आपको एसबीआई की डोर स्टेप सर्विस के बारे में और भी जानना है, तो इसके लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा।

https://www.sbi.co.in/portal/web/services/doorstep-banking-services  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News