PNB के बाद SBI BANK ने शुरू की इमरजेंसी लोन स्कीम, घर बैठे आवेदन करते ही 45 मिनट में आ जाएगा पैसा
SBI Personal Emergency Loan पाने के लिए घर बैठे ही एक क्लिक में कर सकते हैं आवेदन। 45 मिनट के अंदर खाते में आ जाएंगे रुपये;
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलता देख लॉकडाउन (Lockdown) को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में लाखों लोगों के सामने बडी आर्थिक समस्या खडी हो गई है। इसकी वजह कारोबार से लेकर नौकरी तक ठप हो गई है। ऐसे में लोगों की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) ने पर्सनल इमरजेंस लोन ( SBI Personal Emergency Loan) की स्कीम शुरू की है। जिसके तहत सिर्फ 45 मिनट में घर बैठे कोई भी माध्यम वर्गीय शख्स 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है। यह लोन अप्लाई करने के बाद अप्रूवल होते ही मिनटों में खाते में पहुंच जाएगा। इतना ही नहीं इसकी ब्याज दर भी बहत ही कम रखी गई है।
एसबीआई के इस लोन के लिए ऐसे करें आवेदन
(SBI Personal Emergency Loan) लोन को लेने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPLटाइप कर स्पेस देकर अकाउंट नंबर के अंतिम 4 डिजिट टाइप करके 567676 पर एसएमएस भेज दें। इसके साथ ही बैंक के योनो ऐप से भी लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस ऐप में आप को Avail Now Option का चुनाव करना होगा। इसके बाद लोन अकाउंट और उसकी अवधि के बारे में पूछा जाएगा। इसके डालते ही बैंक में रजिस्टडर् आप के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे डालने के बाद आपके खाते में लोन की रकम ट्रांसफर हो जाएगी। यह लोन आप एक लाख से 5 लाख रुपये तक की बीच की राशि का ले सकते हैं।
लोन की ब्याज दर भी होगी बेहद कम, 6 माह बाद भरनी होगी ईएमआई
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई यह लोन स्कीम वह लोग ले सकते हैं। जिन्होंने किसी भी तरह की ईएमआई चल रही है या फिर अन्य तरह की जरूरत है और ऐसे में समय में आर्थिक तंगी सामने आकर खडी हो गई है। ऐसे लोगों के लिए यह लोन बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इसकी वजह लोन की ब्याज (Loan Interest Rate) दर बहुत कम सिर्फ 7.25 प्रतिशत सालान है। इसके साथ ही लोन मिलने के अगले 6 माह तक आप को किसी भी तरह की किस्त नहीं चुकानी होगी।