अब आपको भी मिलेगी Whatsapp ग्रुप से छुट्टी, एक साथ भेज सकेंगे की यूजर्स को मैसेज, जानें कैसे

आज के दौर में सबसे ज्यादा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp को इस्तेमाल किया जाता है और लगभग हर एक व्यक्ति मैसेजिंग के लिए इसका उपयोग करता है। वैसे तो व्हाट्सऐप के ग्रुप में यूजर्स अनचाहे मैसेज से परेशान हो जाते है और ऐसे में जरूरी मैसेज पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और रिप्लाई भी नहीं कर पाते हैं।;

Update: 2019-05-31 21:00 GMT

आज के दौर में सबसे ज्यादा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp को इस्तेमाल किया जाता है और लगभग हर एक व्यक्ति मैसेजिंग के लिए इसका उपयोग करता है। वैसे तो व्हाट्सऐप के ग्रुप में यूजर्स अनचाहे मैसेज से परेशान हो जाते है और ऐसे में जरूरी मैसेज पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और रिप्लाई भी नहीं कर पाते हैं।

व्हाट्सऐप के ग्रुप के अनचाहे मैसेज से तंग आकर म्यूट कर देते हैं, लेकिन फिर भी मैसेज आते रहते हैं। वहीं, अगर हम आपको कहे कि आप एक साथ सभी व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट को मैसेज सेंड  कर सकते है, तो आप हमारी बात पर शायद ही यकीन करेंगे।

दरअसल, व्हाट्सऐप पर एक ऐसा फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी कई सारे ग्रुप्स से लेकर कॉन्टेक्ट को मैसेज भेज सकते हैं। व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम ब्रॉडकास्ट लिस्ट है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से 256 कॉन्टेक्ट्स को मैसेज सेंड कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं.......

एंड्रॉयड यूजर्स इस तरह इस्तेमाल करें ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर

1. सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन पर व्हाट्सऐप ओपन करना होगा।

2. इसके बाद यूजर्स को फोन की स्क्रीन पर कोने पर तीन बटन्स दिखाई दे रहे होंगे, जिसपर टैप करना होगा।

3. इतना करने के बाद यूजर्स को Choose New Broadcast का ऑप्शन चुनना होगा।

4. इस ऑप्शन को चुनने के बाद आपको जिस कॉन्टेक्ट को अपनी लिस्ट में चुनना है, उन कॉन्टेक्ट्स को चुनना होगा।

5. जैसे ही यूजर्स सारे कॉन्टेक्ट चुन लेंगे, तो उन्हें नीचे की तरफ ग्रीन टिक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आसानी से सभी कॉन्टेक्ट को एकसाथ मैसेज सेंड कर सकेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News