फार्मा और ऑयल के शेयरों में आई तेजी से बढ़ा सेंसेक्स और निफ्टी50, कारोबारी खुश
शेयर बढ़ने से कारोबारियों कें आई खुशी। बाजार में हुआ लाखों करोडों रुपये का फायदा;
मंगलवार को शेयर बाजार (Share Bazaar) इतिहास की सबसे बडी एकदिनी तेजी के साथ बंद हुआ है। जिसका असर बाजार में बुधवार को भी दिखाई दिया। दिन के पहले पहर में ही बाजार अच्छी खासी तजी बना ली। शेयर बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद ही सेंसेक्स 1000 अंक ऊपर चला गया। वहीं निफ्टी ने भी रफ्तार पकडी। इसकी वजह फार्मा और ऑयल कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी उछाल आना रहा है। इसकी वजह भारत द्वारा ड्रग निर्यात के प्रतिबंध को पूरी तरह से हटा देना भी है। वहीं विदेशी निवेशकों के निवेश की सीमा बढ़ाने का असर भी शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी का ऐसा रहा हाल
शेयर बाजार में सुबह के पहले पहर में ही शेयर बाजार में अच्छा उछाल आया। इस दौरान सेंसेक्स सुबह 11 बजे 921 अंकों के साथ 30989 अंकों पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 234 अंकों की बढत के साथ 9044 अंकों पर पहुंच गई। इस दौरान इंडसलेंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, गेल, वेदांता, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंकों के शेयरों में 6 से 10 प्रतिशत के बढोतरी देखने को मिली। वहीं फार्मा से लेकर ऑयल कंपनियां भी अच्छा बिजनेस कर रही है। इसमें सनफारमा से लेकर आईसीआईसीआई बैंकों के शेयरों में भारी बढत देखने को मिल रही है।
8 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी
वहीं मंगलवार की बात करें तो शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 8 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,08,43,397.55 करोड़ रुपये था। जबकि शेयर बाजार के रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद होने से 1,16,38,099.98 करोड़ रुपये पर बंद हुए। दोनों दिनों के मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 794702.43 करोड़ रुपये देखने को मिला है। यहीं निवेशकों की रिकवरी है। लॉकडाउन के कोरोना के चलते शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल थी। जिसकी वजह से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था।