Share Market: लॉकडाउन के दिन खुलते ही 2991.85 अंक नीचे पहुंच गया सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी गिरावट
कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा कुछ राज्यों में किये लॉकडाउन (LockDown) का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। सोमवार को शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आ गई।;
देश और दुनिया में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) ने शेयर बाजार को भी जकड लिया है। सोमवार को लॉकडाउन (Lockdown) के बीच शेयर बाजार खुलते ही भारी गिरावट के साथ सेंसेक्स 26924.11 अंकों पर पहुंच गया। यह शेयर बाजार (Share market) में पिछले कई सालों में बडी गिरावट है। जिसके चलते कारोबारियों का करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है।
27608 अंकों पर खुला सेंसेक्स
सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही तेजी से नीचे लुढ़क गया। शेयर मार्केट में (SENSEX) सेंसेक्स 27608 अंकों के साथ खुला। जो कुछ देर बाद ही लुढ़कर कर 26924.11 अंकों पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 842 अंक लुढक गई। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस ने मार्केट को इस कदर गिरा दिया है कि इस से उठने में बहुत समय लग सकता है। लगातार शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पहले पहर में ही सुबह दस बजे बाजार में सेंसेक्स 2991.85 अंकों की गिरावट के 26924.11 अंकों पर आ गया। जो अब तक की सबसे बडी गिरावट है। वहीं निफ्टी 842.45 अंक लुढ़क कर 7,903 अंकों पर पहुंच गई।
शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में आया था उछाल
वहीं शुक्रवार की बात करें तो शेयर बाजार बंद (Share Market Closed) होने के साथ सेंसेक्स 29915.96 अंकों पर बंद हुआ था। ऐसे में कारोबार में थोडी रिकवरी होने की उम्मीद जगी थी। जो सोमवार सुबह मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में आई भारी गिरावट को देखते हुए खत्म हो गई। शेयर बाजार में शेयरों में भारी गिरावट से कारोबारियों में हलकान मचा हुआ है। बीएसई के साथ ही एनएससी में रजिस्ट्रर कई शेयर लगातार नीचे जा रहे हैं।