लॉकडाउन बढ़ने की आहट से गिरा शेयर बाजार, एलटी शेयरों ने बनाई बढ़त

बैंकिंग से लेकर ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार;

Update: 2020-04-13 12:31 GMT

देश में लॉकडाउन बढ़ने की आहट से ही सोमवार को शेयर बाजार में (Sensex and Nifty50) सेंसेक्स और निफ्टी अंक लुढ़कते दिखाई दिये। ऑटो, बैंकिंग से लेकर कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिली। पूरे दिन कारोबार ऊपर नीचे होता रहा। आखिरी में सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले हफ्ते के मुकाबले 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की। उम्मीद की जा रही है कि देश में लॉकडाउन अब 14 अप्रैल से बढ़कर 30 अप्रैल हो सकता है। ऐसे में इसका प्रभाव (Share Market) शेयर मार्केट पर पडना स्वभाविक है।

सेंसेक्स और निफ्टी का दिन भर ऐसा रहा हाल

हफ्ते के पहले दिन सोमवार सुबह शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त बनाई, लेकिन इसके कुछ मिनटों बाद ही इनमें गिरावट आ गई। पूरे दिन (Share Bazaar)  शेयर बाजार के कारोबार में हल्की उठा पटक चलती रही। शाम के समय सेंसेक्स और निफ्टी को गिरावट हाथ लगी। इसके चलते सेंसेक्स 469 अंक गिरते हुए 30690 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 118 अंकों की गिरावट के साथ 8993 अंकों पर आ गिरी। हालांकि शेयर बाजार में कारोबारियों को हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन यह उनकी उम्मीद के विपरीत रहा। जानकारों की मानें तो निवेशकों को सोमवार को बाजार में तेजी की उम्मीद थी, लेकिन लॉकडाउन बढने की खबरों के बाद से ही सेंसेक्स उठने की जगह गिरावट पर आ गये।

इन शेयरों में भारी गिरावट, एलटी ने बनाई बढत

दरअसल, शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई ऑटो 288 अंक, बैंक एक्सचेंज 520 अंक और बैंक एक्सचेंज में 446 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। वहीं एल एंड टी के शेयरों ने 6 प्रतिशत की बढ़त बनाई। बीएसई हेल्थकेयर, हिंडाल्कों इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल, इंडसइंड बैंक, अदानी पोट्रस एंड एसईजेड के शेयर बढ़त बनाकर बंद हुए है। जानकारों की मानें तो ज्यादातर शेयरों में लॉकडाउन बढने की वजह से उठा पटक हुई है।   

Tags:    

Similar News