खुलते ही गिरा शेयर बाजार, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी50, हरे निशान पर रहें ज्यादातर शेयर्स

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार। (Bombay Stock Exchange) बॉबे स्टॉक एक्सचेंज के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर रहे;

Update: 2020-04-16 12:34 GMT

गुरुवार को गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार (Share Market) धीरे धीरे तेजी से कारोबार करते हुए बढत के साथ बंद हुआ। इसमें (Bombay Stock Exchange) बीएसई बॉबे स्टॉक एक्सचेंज को देखते तो उसके ज्यादातर शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (Banking Sector) बैंकिंग सेक्टर में आई बढत से सेंसेक्स और निफ्टी50 ऊपर के अंकों के साथ बंद हुए। इससे निवेशकों ने राहत की सांस ली हैं। वहीं (IT Sector Shares falls) आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार खुलते ही लुढ़क गये सेंसेक्स और निफ्टी50, तेजी क साथ हुए बंद

दरअसल, गुरुवार सुबह (Share Bazaar) शेयर बाजार की ऑपनिंग होते ही शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया। सेंसेक्स 326.25 अंक गिरकर 30,053.56 के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी50 39.75 अंक फिसलकर 8,885.55 के स्तर पर पहुंच गई। बीएसई बॉबे स्टॉक एक्सचेंज में 30 में से ज्यादातर शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखाई दिये, लेकिन शाम होते होत शेयर बाजार में कारोबार बढ गया। जिसके बाद बॉबे स्टॉक एक्सचेंज के ज्यादातर शेयर हरे निशान में आ गये। वहीं सेंसेक्स 222 अंक बढकर 30602 अंकों पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी50 67 अंकों की बढत के 8992 अंकों की बढत बनाकर बंद हुआ।

इन शेयरों ने बनाई बढत, यह लाल निशान पर रहे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो इसके अधिकतर शेयरों ने तेजी बनाई। इनमें एनटीपीसी वेदांता, हिंडालकों इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, श्री सिमेंट, यूपीएल, टाइटन, एसबीआई नेशनले, इंडिया के शेयरों ने बढत बनाई। वहीं बीएसई बॉबे स्टॉब एक्सचेंज के शेयर सन फारमा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, टाटा स्टील के बैंकों ने बढत बनाई। 

Tags:    

Similar News