स्मार्ट डंडे से बचके रहना, पड़ते ही देगा 400 वोल्ट का झटका
स्मार्टफाेन की तरह ही अब आपके हाथ में जल्द ही स्मार्ट डंडा भी होगा। जिसे आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।;
स्मार्टफोन की तरह अब उपभोक्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जल्द ही बाजार में स्मार्ट बेटन (डंडा) लॉन्च होने जा रहा है। यह स्मार्ट बेटन एसओएस तकनीक से लैस होगा। इस डंडे के छूते ही बदमाश को 400 वोल्ट का झटका लगेगा और वह 5-10 मिनट के लिए बेहोश हो जाएगा। एसओएस तकनीक से लैस यह स्मार्ट डंडा कानपुर शहर के कारोबारी ने विकसित किया है। इसे 5 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही डिफेंस एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्ट बेटन (डंडा) के फीचर्स (Smart Poles features)
-महिला सुरक्षा के लिए यह हथेली तक की लंबाई वाला स्मार्ट डंडा पॉकेट वर्जन होगा।
-रिवाल्वर को सुरक्षित रखने के लिए जीपीएस आधारित होल्सटर बनाने वाली कंपनी ने इस स्मार्ट डंडे को विकसित किया है।
-इस डंडे की खासियत यह है कि बदमाश को यह शॉक (झटका) देता है।
-इस डंडे को खासतौर पर पुलिस के लिए बनाया गया है।
-इस डंडे का वजन 400 से 850 ग्राम तक होगा। यह फोल्ड भी हो सकेगा। डंडे की लंबाई 400 मिलीमीटर से 1.2 मीटर तक है।
-पॉलीमर और एलाय मेटल से इस डंडे को तैयार किया गया है। ये इसे बेहद हल्का बनाते हैं।
-डिफेंस एक्सपो में एके 47 या अन्य राइफल को सुरक्षित रखने के लिए वेपन सेफ्टी सिस्टम, स्मार्ट ग्रिप, एआई बेस्ड कंडीशन मॉनीटरिंग का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
-इस डंडे में जियोग्राफिकल फेंसिंग और बायोमीट्रिक चिप लगी होगी। इससे जिस व्यक्ति के पास डंडा होगा। इसकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी। इसके अलावा यदि वो इसमें निर्धारित की गई सीमा 2-3 किलोमीटर के दायरे से बाहर जाएगा तो इसकी सूचना मिल जाएगी।
- इस डंडे के दो वर्जन बनाए गए हैं। एक में जीपीएस लगा होगा जिसे 7-10 दिन में एक बार चार्ज करना पड़ेगा। नॉन जीपीएस डंडा एक महीने तक चार्ज नहीं करना होगा।
-इसमें सेंसर आफश्योर सेफ्टी सिस्टम (एसओएस) और इमरजेंसी बटन लगा है जो संबंधित क्षेत्र की पुलिस या संबंधित संस्थान से कनेक्ट भी किया जा सकेगा।
-इस डंडे में कैमरा भी लगा है ताकि होने वाली किसी घटना के फोटो भी उपलब्ध हो सके। ऑडियो और वीडियो की भी सुविधा है।
इस तरह के स्मार्ट बेटन अमेरिका और ब्रिटेन के पास
इस तरह के स्मार्ट स्टनगन या बेटन अमेरिका और ब्रिटेन की पुलिस के पास ही हैं। लेकिन इस डंडे की जैसी खासियत और फीचर्स अमेरिका और ब्रिटेन की पुलिस के बेटन में नही है। जो इसे अलग उत्पाद बनाती है।