Smartphone Hack Signs : इन संकेतों से पहचानें आपका फोन हो गया हैक

Smartphone Hack Signs / तकनीक के साथ हैकर्स ने भी विकास किया है। अब हैकर्स लोगों के स्मार्टफोन्स को हैक करने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों का अविष्कार कर रहे हैं। अगर आपका फोन भी हैक हो गया है, तो आप इन संकेतों से जान सकेंगे की आपका फोन हैक हो गया है। नीचे आप इन साइन्स को विस्तार में जान सकते हैं।;

Update: 2019-08-28 06:03 GMT

Smartphone Hack Signs : आज के जमाने में स्मार्टफोन (Smartphones) बहुत आम हो गया है, इस वजह से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इन डिवाइस का उपयोग करते हैं। इन स्मार्टफोन में लोगों की निजी जानकारी मौजूद हैं, जिसमें फोटो, पीडीएफ, जरूरी दस्तावेज और वीडियो शामिल हैं। इसके अलावा फोन में जरूरी नंबर भी मौजूद होते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हैकर्स आपके फोन में सेंध लगाकर महत्वपूर्ण जानकारी लीक कर देते हैं या फिर आपको ब्लैकमेल करते हैं। ऐसे में आपको पता भी नहीं चलता है कि आपका फोन हैक हो चुका है।

आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन हैक हो चुका है। तो चलिए जानते हैं इन संकेतों के बारे में........

इन संकेतों से पहचानें आपका फोन हो गया है हैक

फोन की स्पीड पर ध्यान देना

अगर कई दिनों से आपका फोन भी कम स्पीड से काम कर रहा है, तो समझ जाए की ऐसा वायरस या फिर किसी मलिशियस प्रोग्राम की वजह से हो रहा है। मेलिसियस प्रोग्राम ऐसे होते हैं, जो कि स्मार्टफोन के काम करने की शैली पर बुरा प्रभाव डालते हैं। साथ ही यूजर्स की निजी जानकारी को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इस ही तरह से वायरस भी फोन के प्रदर्शन को प्रभावित करता है।

कई बार अपडेट करने से भी फोन थोड़ा स्लो हो जाता है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि हैकर्स भी वायरस या किसी मेलिसियस प्रोग्राम को आपके स्मार्टफोन ई-मेल और फेक मैसेज के जरिए भेज सकते हैं। इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिससे जानकारी मिली थी कि 90 करोड़ स्मार्टफोन में बग पाया गया था।

अपने आप स्मार्टफोन में विंडो का ओपन होना

कई बार ऐसा होता है कि आप इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं, लेकिन किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर क्लिक कर देते हैं। इससे भी आपके फोन में वायरस आ सकता है। वही दूसरी ओर कई वायरस ऐसे भी हैं, जो कि आपके फोन में अपने आप विंडो खोलने लगते हैं। इस प्रक्रिया को पॉप-अप भी कहा जाता है। रिसर्चर्स की माने तो यह पॉप अप अपने आप ओपन होते हैं, आपको इनसे दूर रहने की जरूरत है।

फोन का ज्यादा गर्म होना

यदि आप भी फोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो इससे यह डिवाइस बहुत गर्म हो जाता है। लेकिन कई विशेषज्ञों का मानना है कि फोन गर्म वायरस या फिर मलिशियस एप के बैकग्राउंड में चलने की वजह से भी गर्म हो जाता है। इस परेशानी से बचने के लिए आपको अपने फोन में इस तरह के एप्स को ठीक से बंद करना होगा।

अनचाहे एप डाउनलोड होना

कई दिनों से अगर आपका फोन अपने आप एप्स को डाउनलोड कर रहा है, तो समझ जाए की आपको फोन हैक हो चुका है। ऐसे में आप इस प्रक्रिया को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन नाकाम हो जाते हैं। हैकर्स आपके फोन में लगातार निजी जानकारी को हासिल करने के लिए एप्स को डाउनलोड करते हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ने हैक के बाद फोन गर्म होने की शिकायत भी की हैं।

पीछे से आने वाली आवाजें

यदि आप भी किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और ऐसे में आपको स्थिर रूम की आवाज़ सुनाई देती हैं। इसके अलावा अलग तरह की आवाज़ें भी सुनाई देती हैं। इस तरह की साउंड टेप करने की साउंड भी हो सकती हैं या फिर कोई हैकर आपकी बातों को टेप कर सकता है। लेकिन इस तरह की आवाज़ मौसम खराब होने के कारण से सुनाई देती हैं। इन आवाजों में अचल, खरोचने की साउंड शामिल हैं। ये साउंड्स कैपेसिटिव डिस्चार्ज की वजह से भी आती हैं।   

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News