रिपोर्ट से हुआ खुलासा, भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट का हुआ विकास, जानें पूरी खबर

कंप्यूटरप्वाइंट (Coumputer point) कंपनी ने अपनी रिपोर्ट प्रीमियम सेगमेंट (Premium Segment) के स्मार्टफोन (Smartphone) को लेकर बड़ी जानकारी सांझा की है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत (India) में जून से लेकर अब तक प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 33 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, लेकिन बीते कई सालों इस सेगमेंट में गिरावट का सिलसिला बरकरार था।;

Update: 2019-08-01 08:21 GMT

स्मार्टफोन (Smartphone) ने आज के दौर में लोगों की जिन्दगी में अपनी अहम जगह बना ली है। रोटी, कपड़ा और मकान की तरह स्मार्टफोन भी लोगों की जरूरत बन गया है। कई साल पहले लोग सोच भी नहीं सकते थे कि एक ऐसा गैजेट आएगा जिसपर हर एक काम किया जा सकता है। स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसने आते ही तकनीक के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया था।

वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों (Smartphone Companies) ने मार्केट में अपने बजट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च किए हैं। अगर भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की स्थिति की बात करें तो यहां चीनी कंपनियों ने अपना दबदबा बना रखा हैं।

भारतीय यूजर्स सबसे ज्यादा बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं और साथ ही इसको लेकर कई रिपोर्ट्स आई हैं। दूसरी तरफ टेक कंपनी कंप्यूटरप्वाइंट ने प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट को लेकर एक रिपोर्ट पेश की हैं, जिसमें चौकाने वाली जानकारी सांझा की है।

ये भी पढ़ें :- बड़ी खबर : Vivo ने 5G तकनीक से लेस स्मार्टफोन को किया पेश, जानें इसकी खूबियां

कंप्यूटरप्वाइंट (Coumputer point) की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जून के महीने में प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन की सेल में 33 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस सेगमेंट में 30 हजार और इससे ऊपर की रेंज के स्मार्टफोन की सेल में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में बढ़ोतरी वनप्लस के लेटेस्ट वनप्लस 7 सीरीज के स्मार्टफोन की वजह से हुई है। साथ ही एप्पल आईफोन एक्सआर और गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन में कटौती को भी माना जा रहा है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस साल की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन की सेल हुई है और साथ ही ग्रहाकों को बेहतर स्मार्टफोन चुनने के कई ऑप्शन मिले हैं।

प्रीमियम सेगमेंट में बढ़ोतरी की वजह से प्रीमियम स्मार्टफोन का उत्पादन बढ़ गया है और भारत में ज्यादा मात्रा में इन फोन को इम्पोर्ट करवाया जा रहे हैं। लेकिन कंप्यूटरप्वाइंट ने इम्पोर्ट के आंकड़ों जानकारी सांझा नहीं की है।

वहीं, खास फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च होने के कारण मार्केट में शाओमी, हुवावे और वीवो जैसी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। वनप्लस ने इस वर्ष भारत में 43 फीसद, सैमसंग ने 22 फीसद और एप्पल ने 20 फीसद प्रीमियम स्मार्टफोन की शिपमेंट की हैं।

कंप्यूटरप्वाइंट ने अपने रिपोर्ट को लेकर कहा है कि भारत में इस समय अधिकतर लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और साथ ही लगातार नए फोन की तैलाश में रहते हैं। इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स भी अपने लिए प्रीमियम स्मार्टफोन को खोजते हैं।

वहीं, शाओमी, वीवो, ओप्पो और आसुस जैसी कंपनियां प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही हैं। साथ ही इन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार से ऊपर रखी है।

ये भी पढ़ें :- Vivo ने सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक को किया लॉन्च, 5जी स्मार्टफोन को जल्द करेगा पेश, जानें सबकुछ

आपको बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस इंडिया के मुख्य अधिकारी विकास अग्रवाल ने कहा है कि हम बहुत उत्साहित हैं कि भारत में स्मार्टफोन का प्रीमियम सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन बीते कई वर्षों में प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन में गिरावट देखने को मिल रही थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News