स्वाइप ने लॉन्च किया स्वाइप कनेक्ट पावर, कीमत 4,999 रुपए

स्वाइप ने लॉन्च किया स्वाइप कनेक्ट पावर, , जानें फीचर्स।;

Update: 2017-08-05 01:31 GMT

भारत की स्मार्टफोन कंपनी स्वाइप ने अपना नया स्मार्टफोन स्वाइप कनेक्ट पावर लॉन्च किया है। स्वाइप कनेक्ट पावर की कीमत 4,999 रुपये है। यह फोन 7 अगस्त से  ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा।   

फीचर:-

-  इस फोन में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।

-  यह फोन  1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा।

-  इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

-  इस फोन में 4जी ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। 

-  यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। 

-  इस फोन की बैटरी क्षमता 3000 mAh है।

-   इस फोन की बैटरी लाइफ लगभग 24 घंटे की होगी। 

-  इस फोन में 8MP रियर कैमरा के साथ 5MP फ्रंट कैमरा गया है।

-  इस फोन  4जी वीओएलटीई सपोर्ट दिया गया है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News