Tata Tiago का नया वेरियंट Tiago AMT वेरियंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार Tata Tiago के नए वेरियंट Tiago AMT से पर्दा उठा दिया है। टाटा मोटर्स ने टियागो के नए वेरियंट टाटा टियागो एएमटी वेरियंट में सिर्फ छोटा सा बदलाव किया है।;
कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार Tata Tiago के नए वेरियंट Tiago AMT से पर्दा उठा दिया है। टाटा मोटर्स ने टियागो के नए वेरियंट टाटा टियागो एएमटी वेरियंट में सिर्फ छोटा सा बदलाव किया है।
टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो के एएमटी वेरियंट से पहले टाटा टियागो एनआरजी वेरियंट को वर्ष 2018 में लॉन्च किया था। टाटा ने एनआरजी वेरियंट को पेट्रोल के साथ डीजल वर्जन में पेश किया था, जो कि आप दोनों के इंजन स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
टाटा ने टाटा एनआरजी एएमटी वेरियंट में पेट्रोल इंजन दिया है और कंपनी ने इसकी कीमत 6.15 लाख रुपए रखी है। टाटा का ऑटोमेटिक एएमटी वेरियंट मैनुअल से करीब 45,000 रुपए ज्यादा है।
टाटा ने पहले लॉन्च हुए टाटा टियागो एनआरजी टॉप-ऑफ-द लाइन XZA मॉडल है। कंपनी ने इस कार में बॉडी क्लैडिंग, फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स दिए हैं और इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम है।
कंपनी ने इस कार में रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, 14-इंच स्टील रिम्स के साथ व्हील कवर्स, कॉन्ट्रास्ट स्टिच फैब्रिक अपहोलस्ट्री, मैनुअल एयर-कॉन, पावर असिस्टेड और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉकिंग, चार पावर विंडो समेत इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स दिए हैं।
इसके साथ ही टाटा ने टियागो एनआरजी वेरियंट में 7.0 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कि ऐप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉयड ऑटो के साथ ऑटो-फोल्ड विंग मिरर्स को सपोर्ट करता है। वहीं, टाटा की टियागो के एएमटी वेरियंट में सारे फीचर्स एनआरजी वाले हैं।
आपको बता दें कि कार निर्माता कंपनी टाटा की सबसे लोकप्रिय कार टाटा टियागो एनआरजी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूदा मारुति सुजुकी सिलैरियो और महींद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी को कड़ी चुनौती दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App