TikTok ने शुरू किया फैमिली पेयरिंग फीचर, मां बाप बच्चों की गतिविधियों पर भी रख सकेंगे नजर
जितना चाहेंगे मां बाप बच्चा उतने ही समय तक टिकटॉक (TikTok App) देख सकेंगा बच्चा। नया फीचर लॉन्च कर टिकटॉक पैरेट्स को दी ताकत;
युवाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों के बीच तेजी से फेमस हुआ (Video Sharing App TikTok) वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉप जल्द ही अपने ऐप में एक नया फीचर (Family Pairing Feature ) फैमिली पेयरिंग लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर का इस्तेमाल कर मां बाप इसकी मदद से टिकटॉक (TikTok App) पर अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। इतना ही नहीं बच्चे इस पर कितना समय बिता रहें है और कैसी वीडियो देख रहे हैं। किसे और क्या मैसेज भेज रहे है। यह सारी जानकारी फैमिली पेयरिंग फीचर से परिजनों को पता लगा जाएगी। वहीं छोटे छोटे बच्चों का टिकटॉक पर ज्यादा व्यस्तता बढते देख 16 साल से कम उम्र के बच्चों के डायरेक्ट मैसेज पर टिकटॉक ने रोक लगा दी।
लॉकडाउन के बीच तेजी से बढ़ा टिकटॉक पर समय बिताने वालों का ग्राफ
दरअसल, चीन का यह टिकटॉक ऐप पहले ही भारत में बहुत तेजी लोगों के बीच अपनी पकड बना चुका है। इसबीच ही देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बोरियत मिटाने के लिए लोग टिकटॉक पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। यही वजह है कि कुछ ही दिनों में टिकटॉक ऐप ने 100 करोड़ इंस्टॉलेशन का आंकड़ा क्रॉस कर दिया है। ऐप इस्तेमाल करने वालों में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं इस पर बिताया जाने वाला समय में पहले के मुकाबले कई गुणा बढ चुका है।
इस वजह से टिकटॉक ने शुरू किया फैमिली पेयरिंग फीचर
दरअसल, टिकटॉक ऐप का इस्तेमाल करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है। इसमें कुछ ऐसे भी बच्चे शामिल है। जो टिकटॉक पर कुछ भी गलत व भडकाऊ चीजे लिख देते है। जिसका गलत असर पडता है। इसी पर काबू पाने के लिए टिकटॉक ने फैमिली पेयरिंग फीचर को लॉन्च किया है। इसके जरिए पेरेंट्स अपने बच्चों के (TikTok Account) टिकटॉक अकाउंट से अपना (TikTok Account Link) अकाउंट लिंक कर सकेंगे। इस से वह उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। इतना ही नहीं बच्चों के डायरेक्ट मैसेज पर भी पाबंदी लगा सकेंगे। इतना ही नहीं वह स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट की मदद से एक समय सीमा तय कर सकेंगे। इसी समय सीमा के हिसाब से बच्चे टिकटॉक देख सकेंगे। इसके बाद टिकटॉक अपने आप बंद हो जाएगा।
टिकटॉक पर रजिस्ट्रर्ड और अप्रूव्ड लोग ही कर सकेंगे डायरेक्ट मैसेज
अब टिकटॉक इस्तेमाल करने वाला कोई युवक डायरेक्ट मैसेज कर सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएग। टिकटॉक ने अपने युवा यूजर्स की सुरक्षा को देखे हुए डायरेक्ट मैसेज फीचर को भी डिसेबल करने का फैसला लिया है। जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह बदलाव खास तौर पर टीनएजर्स की सुरक्षा को देखते हुए किये गये हैं।