Upcoming Smartphones 2019 : ये स्मार्टफोन मार्केट में आते ही मचाएंगे धमाल, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Smartphones 2019 / भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही वनप्लस, गूगल, रेड हाइड्रोजन और हुवावे जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं। ये स्मार्टफोन्स खास तकनीक दी गई हैं, जो कि इन सभी को दूसरी कंपनियों के फोन से अलग बनाती हैं। चीनी कंपनी वनप्लस जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो में शानदार कैमरा दे सकता हैं। वहीं, सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) पिक्सल सीरीज के गूगल पिक्सल 4 और गूगल पिक्सल एक्सएल के स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेर देगा। आप इन सभी स्मार्टफोन की जानकारी नीचे विस्तार से जान सकते हैं।;
Upcoming Smartphones 2019 List: जब से तकनीक (Technology) के क्षेत्र में क्रांति हुई है, तब से भारत ने तेजी से विकास किया है। विज्ञान और तकनीक ने सभी के जीवन को बहुत आसान और सुविधाजनक बना दिया है। अब समय ऐसा आ गया है कि हम चारों तरफ से टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं। इसमें मोबइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, फ्रीज, वॉटर प्योरीफायर, बाइक और कार जैसी वस्तुएं शामिल हैं। साथ ही प्रौद्योगिकी एक ऐसा साधन बन चुका है, जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है। इसके अलावा तकनीक ने ही स्मार्टफोन को जन्म दिया है।
आज हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि आने वाले समय में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि वनप्लस, शाओमी, हुवावे और वीवो जैसी कंपनियां अपने इन अगामी स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones 2019) में खास तकीनक दे सकती हैं और इनको प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। आईए जानते हैं इस लिस्ट के बारे में........
ये स्मार्टफोन मार्केट में होंगे लॉन्च Upcoming Smartphones 2019 List
1. वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो (OnePlus 7T And OnePlus 7T Pro)
चीनी कंपनी वनप्लस जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो को लॉन्च करने वाला है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को नवंबर में पेश कर सकती है। इससे पहले वनप्लस ने वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7 की पेशकश की थी। फीचर्स की बात करें तो कंपनी वनप्लस 7टी में होल पंच कैमरा और वनप्लस 7टी प्रो में पॉप-अप कैमरा दे सकती है। इसके साथ ही कंपनी दोनों स्मार्टफोन में 6.41 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले देगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।
वनप्लस प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 भी देगा। वनप्लस अगामी स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दे सकता है, जो कि एंड्रॉयू 640 जीपीयू पर आधारित है। इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। वनप्लस ने इन दोनों स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दे सकता है। कंपनी इन स्मार्टफोन की 33,990 रुपए की शुरुआती कीमत रख सकती है।
2. गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल (Google Pixel 4 and Pixel 4 XL)
दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) पिक्सल सीरीज के तहत सबसे आधुनिक गूगल पिक्सल 4 और गूगल पिक्सल एक्सएल को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि कंपनी इससे पहले गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल को पेश किया था। गूगल पिक्सल 4 और 4 एक्सएल को लेकर कई रिपोर्ट लीक हुई हैं, जिसमें इनके फीचर्स का खुलासा हुआ है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट तकनीक से लैस कैमरा दे सकती है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग शामिल हैं।
गूगल पिक्सल सीरीज के पिक्सल 4 में स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और पिक्सल 4एक्सएल में क्वाड एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले पैनल दे सकता है। इसमें यूजर्स अपने जैशचर्स की मदद से कॉल को पिक या कट कर सकेंगे। आईफोन एक्स की तरह कंपनी इसमें भी फेस आईडी दे सकती है, जिससे फोन को सुरक्षित रखा जा सकेगा। उम्मीद लगाई जा रही हैं कि गूगल पिक्सल 4 और गूगल पिक्सल 4एक्सएल एंड्रॉयड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकते हैं।
3. रेड हाइड्रोजन टू (Red Hydrogen Two)
अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेड हाइड्रोजन भारतीय बाजार में पहली बार अपने फोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी भारतीय स्मार्टफोन बाजार समेत कई दिग्गज मार्केटों में रेड हाइड्रोजन टू (Red Hydrogen Two) को पेश करेगा। लेकिन इसका पहला वर्जन पूरी तरह फ्लोप हो गया था। लीक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि कंपनी इस फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए रेड सिनेमा कैमरा दे सकती है।
रेड हाइड्रोजन कंपनी अगामी स्मार्टफोन को दिसंबर में शोकेस कर सकता है। कंपनी के मुख्य अधिकारी ने रेड हाइड्रोजन टू को लेकर कहा है कि हमने इस फोन में कई खास स्पेसिफिकेशन दिए हैं, जो कि इसको खास बनाती हैं। कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है, इसके अलावा कंपनी इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप देगी। रेड हाइड्रोजन टू लेटेस्ट एंड्रॉयड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। साथ ही पावर के लिए कंपनी ने इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दे सकती है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दे सकता है।
4. हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro)
चीन की एक और दिग्गज कंपनी हुवावे (Huawei) भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) को लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले कंपनी हुवावे पी20 सीरीज के स्मार्टफोन को पेश किया था। हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन में किरीन 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है और साथ ही 7एनएम की तकनीक भी दी जा सकती है। इससे यूजर्स का गेमिंग अनुभव दोगुना हो जाएगा।
यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि हुवावे अगामी स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग का फीचर दे सकती है। यह फोन फीचर्स के मामले में हुवावे पी20 के लगभग बराबर है, लेकिन कंपनी ने इस फोन में थोड़े बहुत चेंज किए हैं। वहीं, इस फोन को बजट रेंज में पेश किया जा सकता है।
5. माइक्रो सॉफ्ट सरफेज फोन (Microsoft Surface Phone)
लंबे समय के बाद माइक्रो सॉफ्ट अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन माइक्रो सरफेज फोन (Microsoft Surface Phone) लॉन्च करने वाला है। लेकिन अब तक माइक्रो सॉफ्ट सरफेज फोन के लॉन्च इवेंट की अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। साथ ही इस फोन में माइक्रो सॉफ्ट के बनाए एप ही काम करेंगे।
माइक्रो सॉफ्ट सरफेज के फीचर्स
1. कंपनी ने इस फोन में 5.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है।
2. यह फोन एंड्रॉयड 9 या 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है।
3. कंपनी इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया था, जिसमें 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App