अब हर यूजर को इस कंपनी के हर प्लान पर मिलेगा बंपर कैशबैक ऑफर, ऐसे उठाए लाभ
देश में पहले से ही डेटा पैक्स को लेकर जंग छिड़ी हुई थी, लेकिन अब डेटा पैक्स के साथ ब्रॉडबैंड प्लान्स की जंग छिड़ चुकी है। इस जंग की वजह से सभी गैर सराकर और सरकारी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही हैं।;
देश में पहले से ही डेटा पैक्स को लेकर जंग छिड़ी हुई थी, लेकिन अब डेटा पैक्स के साथ ब्रॉडबैंड प्लान्स की जंग छिड़ चुकी है। इस जंग की वजह से सभी गैर सराकर और सरकारी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही हैं।
इस कड़ी में जियो ने जियोगीगाफाइबर सेवा को देश के कुछ राज्यों में देना शुरू कर दिया है और जियो को कड़ी टक्कर देने के लिेए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड प्लान पर कई खास ऑफर्स भी देना शुरू कर दिया है।
दरअसल, बीएसएनएल अपने ग्राहकों को हर एक ब्रॉडबैंड प्लान पर कैशबैक ऑफर दे रही है। कंपनी अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है और साथ ही नए डेटा प्लान भी लॉन्च कर रही है। इतना ही नहीं बीएसएनएल यूजर्स को एनुअल कैशबैक ऑफर भी दे रही है।
कंपनी अपने यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान के तहत 25 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रही है, लेकिन कुछ यूजर्स यह नहीं पता है कि कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स को भी कैशबैक ऑफर्स दे रही है। चलिए जानते है बीएसएनएल के पोस्ट पेड प्लान के बारे में....
BSNL के पोस्टपेड प्लान
कंपनी अपने यूजर्स को 1,525 रुपए के मासिक रेंटल वाले प्लान पर एनुअल सब्सक्रिप्शन पर 4,575 रुपए का कैशबैक दे रही है। वहीं, इसका एनुअल सबसक्रिप्शन 18,300 रुपए है। साथ ही 1,125 रुपए के मासिक रेंटल वाले प्लान में यूजर्स को 3,375 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है और इसका भी एनु्अल सब्सक्रिप्शन 18,300 रुपए है।
दूसरी ओर बीएसएनएल अपने 725 रुपए और 525 रुपए वाले प्लान पर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। साथ ही 339 रुपये, 325 रुपये और 225 रुपये के प्लान पर यूजर्स को 10 प्रतिशत तक का ऑफर मिल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App