इस वैलेंटाइन-डे पर अपने प्रेमी को दें ये स्मार्टफोन, कीमत इतनी कम की आप हैरान हो जाएंगे

बाजार में कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन माैजूद है। आप मात्र 10 हजार के अंदर ही बेहतर फोन पा सकते हैं।;

Update: 2020-02-11 02:26 GMT

वैलेंटाइन-डे वीक अपने पीक पर है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गिफ्ट देते है। अगर आप स्मार्टफोन देने का मन बना रहे है तो हम आपके लिए 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन लेकर आए हैं। इन सभी मोबाइल में आपको तमाम ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो शायद दूसरे डिवाइसेज में मौजूद होंगे। आइए जानें इन स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कुछ खास बातें।

विवो U10 (Vivo U10)

वीवो के इस फोन को 9,490 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.35 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Vivo U10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, वीवो मल्टी-टर्बो जैसे मोड्स दिए गए हैं। इस फोन में 3/4GB रैम और 32/64GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

रेडमी नोट 8 (Xiaomi Redmi Note 8)

रेडमी नोट 8 ई-कॉमर्स साइट पर 9,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर है जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए बनाया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम मिलेगी और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा।

मोटोरोला वन मैक्रो (Motorola One Macro)

मोटोरोला के इस फोन को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1520x720 है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलेगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का सपोर्ट है। मोटोरोला वन मैक्रो में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

रियलमी यू1 (Realme U1)

रियलमी यू1 को 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें इस फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी72 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। Realme U1 की इनबिल्ट स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme U1 में 6.3 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2340x1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर आपको 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

ऑनर 9एन (Honor 9N)

ऑनर 9एन स्मार्टफोन की बात करें तो यह  केवल 9,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। यूजर्स को इस डिवाइस में 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 3000 एमएएच की बैटरी और दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। 

Tags:    

Similar News