Vivo ने सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक को किया लॉन्च, 5जी स्मार्टफोन को जल्द करेगा पेश, जानें सबकुछ
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है। वीवो ने साल की शुरुआत में ही कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए हैं, जिसमें वीवो वी 15 प्रो और वी 11 प्रो शामिल है। अब कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए एक नई तकनीक को पेश किया है, जिसका नाम 120 W Super Flashcharge है।;
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है। वीवो ने साल की शुरुआत में ही कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए हैं, जिसमें वीवो वी 15 प्रो और वी 11 प्रो शामिल है।
अब कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए एक नई तकनीक को पेश किया है, जिसका नाम 120 W Super Flashcharge है।
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो की नई चार्जिंग तकनीक 120 डब्ल्यू सुपर फ्लैशचार्ज 4,000 एमएएच की बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 13 मिनट में फुल चार्ज कर देगी। वहीं, कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि नई तकनीक सुपर फ्लैशचार्ज कब तक स्मार्टफोन में दी जाएगी।
इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया है कि चीन में होने वाला टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में अपना पहला 5 जी स्मार्टफोन शोकेस करेगी।
वीवो ने अपनी लेटेस्ट तकनीक से पहले 100 डब्ल्यू सुपर चार्ज टर्बो तकनीक को लॉन्च किया था। वहीं, वीवो की नई रोलआउट हुई तकनीक को मौजूदा समय में सबसे ज्यादा ताकत और फास्ट चार्जिंग कैपसिटी वाली तकनीक माना जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ वीवो जल्द ही 26 जून 2019 से शुरू होने वाले कार्यक्रम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में अपने 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में वीवो के अलावा सैमसंग, ओप्पो, शाओमी, हॉनर जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी शामिल होंगी।
वीवो ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन को लेकर एक टीज़र भी जारी किया है। वीवो ने अपने टीज़र में गिव मी 5 की टैगलाइन दी है और कंपनी ने 5जी तकनीक से लैस स्मार्टफोन के लॉन्च का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि 26 जून 2019 से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 इवेंट में सभी टेक कंपनियां अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को पेश करेंगी और साथ ही इसमें 5जी, होम ऑटोमेशन के साथ अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App