Xiaomi Black Shark 2 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने ब्लैक शार्क 2 प्रो (Black Shark 2 Pro) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ब्लैक शार्क 2 प्रो की शुरुआती कीमत 2,999 चीनी युआन रखी है। साथ ही कंपनी के लेटेस्ट ब्लैक शार्क 2 प्रो में कई खास स्पेसिफिकेशन शामिल हैं।;
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने सबसे चर्चित ब्लैक शार्क 2 प्रो (Black Shark 2 Pro) गेमिंग स्मार्टफोन को चीनी स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले ब्लैक शार्क 2 प्रो को लेकर कई सारी रिपोर्ट लीक हुई थी, जिसमें इसकी फोटो और फीचर्स शामिल थे। वहीं, ब्लैक शार्क 2 प्रो स्मार्टफोन को बैंचमार्क लिस्टिंग साइट एनटूटू पर भी स्पॉट किया गया था। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट प्रोसेसर दिया है।
ये भी पढ़ें :- Xiaomi Black Shark 2 Pro गेमिंग स्मार्टफोन हुआ स्पॉट, खास फीचर्स से लैस, इस दिन होगा लॉन्च
शाओमी ने अपने लेटेस्ट ब्लैक शार्क 2 प्रो स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा दिया है। जैसा कि हमने बताया कि यह फोन गेमिंग स्मार्टफोन है, तो कंपनी ओवर हीटिंग से बचाने के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग 3.0 दिया है। यह सिस्टम फोन के सीपीयू को गरम नहीं होने देगा। आइए जानते हैं ब्लैक शार्क 2 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
ब्लैक शार्क 2 प्रो की कीमत(Black Shark 2 Pro Price)
आपको बता दें कि शाओमी अपने लेटेस्ट ब्लैक शार्क 2 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन की सेल 2 अगस्त 2019 के दिन शुरू करेगा और साथ ही ग्राहकों को इस फोन की खरीदी पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दे सकता है। शाओमी ने इस फोन को दो वेरियंट में पेश किया है :-
1. 12 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज :- कीमत चीनी युआन 2,999
2. 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज :- कीमत चीनी युआन 3,999
चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ब्लैक शार्क 2 प्रो स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च करेगी, इसकी किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है। यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भारतीय बाजार में इस फोन को जल्द लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें :- Xiaomi Black Shark 2 Pro की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन हुई लीक, यहां देखिये
ब्लैक शार्क 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन (Black Shark 2 Pro Specifications)
1. शाओमी ने इस फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340*1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है।
2. कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला सैमसंग जीएम 1 अपर्चर f/1.75 का 48 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके रियर में एलईडी फ्लैश भी दिया है। वही दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।
3. ब्लैक शार्क 2 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 27 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App