Xiaomi के Mi CC 9, Mi CC 9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition आज होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत और ऐसे देखें लाइव लॉन्चिंग इवेंट

Update: 2019-07-02 02:52 GMT

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) आज चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ सीसी सीरीज़ (CC Series) को लॉन्च करने वाली है। शाओमी सीसी सीरिज़ के तहत एमआई सीसी 9, एमआई सीसी 9ई और सीसी9 माइटू कस्टम एडिशन स्मार्टफोन्स को पेश करेगी और इससे पहले कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को लेकर कई टीज़र तक जारी किए हैं। इसके अलावा सीसी सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की जानकारी तक लीक हो चुकी है।

इन खास वजहों से MG Hector है भारत की सबसे बेहतरीन SUV, जानें प्वाइंट्स

शाओमी सीसी सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के लुक, डिजाइन के साथ कलर ऑप्शन तक पहले ही पेश कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने पहले की साफ कर दिया था कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा देगी।

अब हम आपको एमआई सीसी सीरीज़ के एमआई सीसी9, एमआई सीसी 9ई और एमआई सीसी9 माइटू कस्टम एडिशन के संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शाओमी के लॉचिंग इवेंट को लाइव देख सकते हैं।

शाओमी एमआई सीसी9 सीरीज़ का लाइव इवेंट (Xiaomi Mi CC9 series Launch Event)

शाओमी की नई सीरीज़ सीसी सीरीज़ का लॉन्चिंग इवेंट 4.30 पीएम (4:30pm) से शुरू हो जाएगा और यह कंपनी ने यह इवेंट चीन में आयोजित किया है। सीसी सीरीज़ का लॉन्चिंग इवेंट कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा और हम भी आपको लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी देते रहेंगे।

शाओमी एमआई सीसी9 सीरीज़ की संभावित फीचर्स (Xiaomi Mi CC 9 series expected price)

शाओमी एमआई सीसी सीरीज़ के बेस वेरियंट एमआई सीसी 9 स्मार्टफोन के (6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज) की कीमत 2,599 चीनी युआन यानि करीब 26,200 रुपए हो सकती है और 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत चीनी यूआन 2,799 यानि करीब 28,200 रुपए हो सकती है। वहीं, इस सीरीज़ के टॉप वेरियंट की कीमत 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत चीनी युआन 3,099 यानि करीब 31,300 रुपए हो सकती है।

शाओमी एमआी सीसी 9 ई के 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 यानि करीब 16,100 रुपए हो सकती है। इसके साथ ही 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटनरल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,199 चीनी युआन यानि करीब 22,200 रुपए हो सकती है। इसके अलावा कंपनी इसके टॉप वेरियंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2,199 चीनी युआन यानि करीब 22,200 रुपए हो सकती है।

शाओमी एमआई सीसी 9 के संभावित फीचर्स (Xiaomi Mi CC 9 Expected Features)

चीनी कंपनी शाओमी इस फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल के साथ 32 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। वहीं, कंपनी इस फोन में कैमरे में नाइट मोड जैसे फीचर्स दे सकती हैं।

शाओमी एमआई सीसी 9 में 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है। वहीं, कंपनी इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दे सकती है, जो कि क्लॉक 2.2 गीगा हर्ट्ज से लेस है और कंपनी इसमें 3,940 एमएएच की बैटरी दे सकती है।

शाओमी एमआई सीसी 9ई के संभावित फीचर्स (Xiaomi Mi CC 9e Expected Features)

चीनी कंपनी शाओमी एमआई सीसी 9ई में सीसी 9 जैसे फीचर्स दे सकती हैं। इसके साथ ही कंपनी इस फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच फीचर दे सकती है और रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। शाओमी इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दे सकती है। इसके अलावा पावर के लिए कंपनी इसमें 3,940 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो कि 18 वॉट फीचर से लैस है।

ये Accessories बना देंगे आपके Video को और ज्यादा मजेदार

शाओमी एमआई सीसी 9 माइटू कस्टम एडिशन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स (Xiaomi Mi CC9 Meitu Custom Edition expected specifications)

1. कंपनी इस फोन में 6.39 इंच का डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।

2. कंपनी इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है और साथ ही दमदार प्रोसेसर दे सकती है।

3. कंपनी सीसी सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोन्स के तरह ही इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।

4. शाओमी इस फोन के कैमरे में सुपर नाइट मोड जैसे फीचर्स दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News