Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro भारत में जुलाई में हो सकते हैं लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही के दिनों में अपनी नई K सीरीज़ के दो स्मार्टफोन्स Redmi K20 और K20 Pro को लॉन्च किया था। इसके साथ ही शाओमी ने दोनों ही फोन्स में कई सारे खास फीचर्स भी दिए हैं और मार्केट में उतरते ही दोनों फोन्स ने धमाल भी मचाया था।;

Update: 2019-06-04 03:07 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही के दिनों में अपनी नई सीरीज़ K सीरीज़ के दो स्मार्टफोन्स Redmi K20 और K20 Pro को लॉन्च किया था। इसके साथ ही शाओमी ने दोनों ही फोन्स में कई सारे खास फीचर्स भी दिए हैं और मार्केट में उतरते ही दोनों फोन्स ने धमाल भी मचाया था।

वहीं, रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही भारत में दोनों फोन्स को लॉन्च किया जाएगा। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो के लॉन्च से पहले ही शाओमी इंडिया का मुख्य अधिकारी मनु कुमार जैन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को भारत में लॉन्च करने के संकेत दिए थे।

शाओमी के दमदार स्मार्टफोन्स रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की भारत में लॉन्चिंग को लेकर जानकारी मिल रही है कि कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स को जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकते हैं। लेकिन अब तक रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

दोनों स्मार्टफोन्स की जानकारी खुद कंपनी के मुख्य अधिकारी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

रेडमी के 20 प्रो की कीमत

1. कंपनी ने रेडमी के 20 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन यानि करीब 25,200 रुपए रखी है।

2. शाओमी ने रेडमी के 20 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,599 चीनी युआन यानि करीब 26,200 रुपए रखी है।

3. कंपनी ने इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,799 चीनी युआन यानि 28,200 रुपए रखी है।

4. शाओमी ने इसकी 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,999 चीनी युआन यानि करीब 30,200 रुपए रकी है।

रेडमी के 20 प्रो के फीचर्स

1. शाओमी ने रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*22340 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के डिस्प्ले के साथ डीमिंग सपॉर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया है, जो कि 2.85 गीगाहर्ट्ज स्पीड से लैस है।

3. कंपनी ने रेडमी के20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लैंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

4. कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 27 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

रेडमी के20 प्रो के फीचर्स

1. कंपनी ने इस फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

2. शाओमी ने रेडमी के20 प्रो में 7 एनएम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया है।

3. कंपनी ने रेडमी के20 प्रो में 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टरोरेज दी है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News