अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए ये अजीबो-गरीब तरीके अपनाती थीं पहले की महिलाएं
गर्भनिरोध, बर्थ कंट्रोल, अनचाहा गर्भ आज हम यह शब्द सुनते हैं, तो यही लगता है कि इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है। आज की टेक्नोलॉजी ने इसे काफी आसान बना दिया है।;
महिलाओं को प्रेगनेंसी रोकने के लिए इंटरकोर्स के बाद उकड़ू (स्कवैट) बैठकर छींकना चाहिए।
अपनी सांस रोककर ऊपर नीचे कूदने से भी बर्थ कंट्रोल किया जा सकता है ।