अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए ये अजीबो-गरीब तरीके अपनाती थीं पहले की महिलाएं
गर्भनिरोध, बर्थ कंट्रोल, अनचाहा गर्भ आज हम यह शब्द सुनते हैं, तो यही लगता है कि इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है। आज की टेक्नोलॉजी ने इसे काफी आसान बना दिया है।;
गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं के लिए भरोसेमंद साबित हुई हैं इसका एक फायदा यह भी है कि महिलाएं बिना अपने पार्टनर को बताए अपने हिसाब से गर्भनिरोध का फैसला ले सकती हैं।
दूसरी बात कन्डोम गर्भनिरोधक गोलियों से कम सुरक्षित साबित हुए हैं 100 महिलाएं जिन्होंने गर्भ से बचने के लिए कॉन्डम को अपनाया ।
उनमें से 18 गर्भवती हो गईं कॉन्डम की तुलना में इसकी नाकामी दर 6 फीसदी है यह कॉन्डम की तुलना में तीन गुना ज्यादा सुरक्षित होती है।