अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए ये अजीबो-गरीब तरीके अपनाती थीं पहले की महिलाएं
गर्भनिरोध, बर्थ कंट्रोल, अनचाहा गर्भ आज हम यह शब्द सुनते हैं, तो यही लगता है कि इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है। आज की टेक्नोलॉजी ने इसे काफी आसान बना दिया है।;
चौंकिए नहीं, निचोड़े हुए आधे नींबू का इस्तेमाल पुराने जमाने में गर्भनिरोध के लिए किया जाता था।
18वीं सदी में 'दुनिया के महान लवर' के नाम से कुख्यात कैसानोवा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए गर्भावस्था को रुकने के रूप में नींबू का इस्तेमाल करने वाली अपनी पार्टनर्स का जिक्र किया है।