अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए ये अजीबो-गरीब तरीके अपनाती थीं पहले की महिलाएं
गर्भनिरोध, बर्थ कंट्रोल, अनचाहा गर्भ आज हम यह शब्द सुनते हैं, तो यही लगता है कि इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है। आज की टेक्नोलॉजी ने इसे काफी आसान बना दिया है।;
कई हजार सालों तक महिलाओं ने बर्थ कंट्रोल के लिए ऐसे तरीके इस्तेमाल किए
महिलाएं प्रेगनेंसी रोकने के लिए लेड मिला हुआ पानी पीती थी लेड के इस्तेमाल का एक साइड इफेक्ट फर्टिलिटी घटना भी थी।