अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए ये अजीबो-गरीब तरीके अपनाती थीं पहले की महिलाएं
गर्भनिरोध, बर्थ कंट्रोल, अनचाहा गर्भ आज हम यह शब्द सुनते हैं, तो यही लगता है कि इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है। आज की टेक्नोलॉजी ने इसे काफी आसान बना दिया है।;
प्राचीन काल में महिलाएं बिर्थ कंट्रोल के लिए मगरमच्छ के मल और शहद को वजाइना में मलती थीं ।
शारीरिक संबंध के लिए महिलाएं अक्सर ही इसका इस्तेमाल करती थी और काफी लंबे दौर तक इसका इस्तेमाल चलन में रहा।