पिछले पांच सालों में हुए ये पांच बड़े आतंकी हमले, अनंतनाग भी शामिल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में पांच जवान शहीद हो गए। बाइक सवार नकाबपोशों ने इस हमले को अंजाम दिया। केंद्र की मोदी सरकार-2 में यह पहला बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे। आइए जानते हैं केंद्र की मोदी सरकार में हुए पिछले पांच बड़े आतंकी हमलों के बारे में-;
उरी हमलाः 18 सितम्बर 2016 को जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हमला हुआ। इस हमले में 18 जवान शहीद हुए जबकि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सभी चार आतंकी मार गिराए गए थे। बीते बीस सालों में भारतीय सेना पर इसे सबसे बड़ा हमला माना गया। उरी हमले में सीमा पार बैठे आतंकियों का हाथ बताया गया। इनकी योजना के तहत ही सेना के कैंप पर फिदायीन हमला किया गया। हमलावरों के द्वारा निहत्थे और सोते हुए जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई ताकि ज्यादा से ज्यादा जवानों को मारा जा सके। उड़ी हमले का बदला भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक से लिया, जिस पर एक फिल्म बनी है उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक।