करतारपुर कॉरिडोर एक क्लिक में देखें कैसा दिखेगा कॉरिडोर
करतारपुर साहिब सिक्खों के प्रथम धर्मगुरू गुरूनानक देव के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि यहीं पर उन्होंने अपना सबसे ज्यादा समय बिताया और अंत में करतारपुर में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांसे लीं।;
भारत में रहने वाले सिख सिर्फ 3 किलोमीटर दूस स्थित इस गुरुद्वारे को दूबीन से देखते हैं। भारत में डेरा बाबा नानक से लेकर गुरुद्वारा दरबार सिंह करतारपुर साहिब तक बनने वाले कॉरिडोर का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।