कल से खुलेगा मुगल गार्डन, देखने को मिलेंगे 10000 ट्यूलिप और 135 किस्म के गुलाब
आम नागरिकों के लिये कल से मुगल गार्डन खुलने वाला है। हर साल फरवरी से मार्च के बीच लगभग एक महीने से ज्यादा समय के लिये उद्यानोत्सव मनाया जाता है।;
राष्ट्रपति भवन का यह फब्बारा मुगल गार्डन की सुंदरता में चार चांद लगा देता है।