Mercury Transit 2019 : बुध का राशि परिवर्तन, अशुभ परिणामों से बचने के लिए जानें बुध के राशि के अनुसार उपाय
बुध ग्रह का गोचर 2 जून 2019 यानी रविवार सुबह 8 बजे वृषभ राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 21 जून 2019 यानी शुक्रवार सुबह 02:19 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है ।बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;
मेष राशि के लिए उपाय
बुध देव का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा। काल पुरुष कुंडली में यह भाव मिथुन राशि का होता है और इसे पराक्रम भाव भी कहा जाता है। इस भाव से हम छोटे भाई-बहनों से आपके संबंधो का, आपके साहस का और लघु यात्राओं का पता लगाते हैं। तृतीय भाव में बुध के गोचर से आपका ध्यान पूरी तरह से आपके लक्ष्य पर होगा। उपाय के रूप में आपको बुधवार के दिन ताज़े फलों का दान करना चाहिए।