Mercury Transit 2019 : बुध का राशि परिवर्तन, अशुभ परिणामों से बचने के लिए जानें बुध के राशि के अनुसार उपाय

बुध ग्रह का गोचर 2 जून 2019 यानी रविवार सुबह 8 बजे वृषभ राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 21 जून 2019 यानी शुक्रवार सुबह 02:19 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है ।बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;

Update: 2019-06-01 11:57 GMT

कन्या राशि के लिए उपाय

बुध ग्रह आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है और कुंडली में यह भाव मकर राशि का होता है। इस भाव से हम समाज में आपकी स्थिति, पिता के साथ आपके संबंध के बारे में विचार करते हैं। इस वक्त आपके हाथ में जो भी काम आएगा उसे आप पूरी रचनात्मकता के साथ पूरा करेंगे। कार्यक्षेत्र में अच्छा काम करेंगे, लोगों से बात करना इस दौरान आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा। उपाय के रूप में आप बुधवार के दिन अपनी कनिष्ठ अंगुली में उत्तम कोटि का पन्ना धारण करें।



 


Tags:    

Similar News