Mercury Transit 2019 : बुध का राशि परिवर्तन, अशुभ परिणामों से बचने के लिए जानें बुध के राशि के अनुसार उपाय
बुध ग्रह का गोचर 2 जून 2019 यानी रविवार सुबह 8 बजे वृषभ राशि से मिथुन राशि में हो रहा है और 21 जून 2019 यानी शुक्रवार सुबह 02:19 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है।यह नौकरी ,व्यापार, बहन और बेटी का कारक माना जाता है ।बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है। लेकिन अगर आप बुध के लिए कुछ उपाय करते हैं तो बुध की यह चाल आपका कुछ नही बिगाड़ पाएगी । बुध का मेष राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;
वृषभ राशि के लिए उपाय
बुध देव आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। द्वितीय भाव को धन भाव भी कहा जाता है इसलिए बुध के द्वितीय भाव में गोचर के दौरान आप धन संचय कर पाने में सक्षम होंगे। इस समयावधि में आपको अच्छे व्यंजन खाने का मौका भी मिल सकता है। छात्रों के लिए यह गोचर सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सामाजिक स्तर पर आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी वाणी में इस दौरान कड़वाहट आ सकती है। उपाय के रूप में आपको बुधवार के दिन अपनी कनिष्ठ उंगली में पन्ना रत्न धारण करना चाहिए।