Mercury Transit 2019 : बुध का राशि परिवर्तन, अशुभ परिणामों से बचने के लिए जानें बुध के राशि के अनुसार उपाय
Mercury Transit 2019 Upay : बुध ग्रह का गोचर 21 जून 2019 यानी शुक्रवार रात 2 बजे मिथुन राशि से कर्क राशि में हो रहा है और 8 जुलाई 2010 को वक्री हो जाएंगे ।इसके बाद 30 जलाई 2019 यानी मंगलवार दोपहर 12:25 बजे तक वक्री अवस्था में पुन: मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।बुध की ये चाल कुछ राशियों के लिए तो बहुत अच्छी है तो कुछ के लिए बहुत बुरी है।;
वृश्चिक राशि के उपाय
बुध का गोचर वृश्चिक राशि के नवें भाव में हो रहा है। कुंडली के नवें भाव को भाग्य का भाव भी कहा जाता है। बुध का राशि परिवर्तन आपके भाग्य को प्रभावित करेगा।। कुंडली के नवें भाव से भाग्य, धर्म आदि का विचार किया जाता है। बुध का परिवर्तन आपका भाग्य उदय करेगा। इस समय आप जो भी काम करेंगे । उपाय के तौर पर आप बुधवार के दिन हरी सब्ज़ियाँ दान कर सकते हैं।