Mercury Transit 2019 : बुद्ध का परिवर्तन, नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए जानें बुद्ध का राशि के अनुसार उपाय
बुध ग्रह का गोचर 18 मई 2019 यानी शनिवार के दिन रात 11:25 बजे मेष राशि से वृष राशि में हो रहा है और 2 जून 2019 यानी रविवार को सुबह 12:08 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। बुध को विशेष रूप से व्यापार का कारक माना जाता है। बुध को धन का कारक भी माना जाता है। रिश्तों की बात करें तो बुध को बुआ और बेटी का कारक माना जाता है ।बुध का वृषभ राशि में गोचर करने पर 12 राशियों के लिए उपाय आइए जानते हैं...;
वृश्चिक राशि के उपाय
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर सातवें भाव में हो रहा है। कुंडली में सातवां भाव से विवाह का विचार किया जाता है। बुध का वृश्चिक राशि वालों के लिए यह परिवर्तन उनकी वैवाहिक जीवन को प्रभावित करेगा। इस समय आप अपने जीवनसाथी से किसी भी प्रकार से कटू भाषा का प्रयोग न करें नहीं तो आपके अपने साथी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। व्यापारियों को इस समय व्यापार में किसी तरह का लाभ हो सकता है। उपाय के तौर पर बुधवार के दिन हरे कपड़े एवं हरी सब्जियाँ दान में दें।