Dhanteras 2019 : धनतरेस के दिन आप भी ये खास गाड़ियां खरीद सकते हैं, जानें पूरी लिस्ट
दिवाली 2019 (Diwali 2019) देश में 27 अक्टूबर 2019 (27 October 2019) को बड़ी ही धूम-धाम से मनाई जाएगी। दिवाली 2019 (Diwali) साल का अकेला लगातार पांच दिनों तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस 2019 (Dhanteras 2019) के पवित्र दिन से होती है।;
Hyundai Grand i10
हुंडई प्रीमियम कार ब्रांड्स में से एक है। भारत में लोग हुंडई की गाड़ियों को पसंद करते हैं और हुंडई भी लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर गाड़ियों का निर्माण कर रही हैं। धनतेरस के दिन लोग हुंडई ग्रेंड आई10 को खरीद सकते हैं।
हूंडई ने आई10 में 1197 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 81.86 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कंपनी ने आई10 को मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरियंट में पेश किया है और इसकी कीमत 4.98 लाख रुपए रखी है। वहीं, इसकी सर्विस कोस्ट 3,722 रुपए रखी है।