Diwali 2019 Gifts Idea : टॉप दिवाली 2019 गिफ्ट आइडिया
दिवाली 2019 (Diwali 2019) का त्यौहार पूरे भारत में 27 अक्टूबर 2019 (27 October 2019) के दिन बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा। हिंदू धर्म के अनुसार, दिवाली का त्यौहार (Diwali Festival) का खास महत्व है। पुराणों के मुताबिक, त्रेतायुग में भगवान राम (Ram) ने रावण (Ravan) का वध किया था, जिसके बाद पूरे संसार में दिवाली का पर्व मनाया जाता है।;
3. Amkette Evo Gamepad Pro 2
दिवाली पर आप भी इवो गेमपैड को अपने दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी ने गेमपैड की कीमत को लोगों के बजट के हिसाब से रखा है और इसकी कीमत 1,890 रुपए रखी है। यह गैजेट आसानी से एंड्रॉयड फोन्स और टैबलेट के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है।
इवो गैमपैड एक्सबॉक्स के गेमकंट्रोलर की तरह दिखता है और कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का फीचर दिया है। यह गेमपैड 6 इंच तक के स्मार्टफोन को होल्ड कर सकता है और इसपर यूजर्स 400 से ज्यादा गेम खेल सकते हैं।