छुहारे के फायदे : छुहारे का दूध के साथ ऐसे करें सेवन, कभी नहीं आएगा बुढ़ापा

छुहारे के फायदे (Benefits of Dry Dates) अनगिनत होते हैं। सर्दियों में अक्सर आपने लोगों को बादाम,अखरोट और कई सारे ड्राईफ्रूट्स का सेवन करते देखा होगा। क्योंकि अधिकतर ड्राईफ्रूट्स की तासीर गर्म होती है, जो सर्दियों में शरीर को गर्म बनाए रखते हैं। लेकिन आपने कभी ड्राईफ्रूट्स यानि बादाम, काजू, किशमिश और अखरोट के अलावा छुहारे के फायदे के बारे में सुना है। आपको बता दें कि छुहारा, खजूर के सूखने के बाद बनता है।;

Update: 2018-12-20 20:14 GMT


आप अपने घटते वजन से परेशान हैं और दवाईयों के सेवन के बिना ही वजन बढ़ाना (Weight Gain) चाहते हैं, तो दूध के साथ छुहारे खाना बेहद फायेदमंद रहेगा। इससे आपका वजन बढ़ने के साथ ही शरीर भी मजबूत बनेगा।

Tags:    

Similar News