छुहारे के फायदे : छुहारे का दूध के साथ ऐसे करें सेवन, कभी नहीं आएगा बुढ़ापा

छुहारे के फायदे (Benefits of Dry Dates) अनगिनत होते हैं। सर्दियों में अक्सर आपने लोगों को बादाम,अखरोट और कई सारे ड्राईफ्रूट्स का सेवन करते देखा होगा। क्योंकि अधिकतर ड्राईफ्रूट्स की तासीर गर्म होती है, जो सर्दियों में शरीर को गर्म बनाए रखते हैं। लेकिन आपने कभी ड्राईफ्रूट्स यानि बादाम, काजू, किशमिश और अखरोट के अलावा छुहारे के फायदे के बारे में सुना है। आपको बता दें कि छुहारा, खजूर के सूखने के बाद बनता है।;

Update: 2018-12-20 20:14 GMT

अगर आप किसी पुरानी चोट या पुराने घाव (Old Wounds) से लंबे समय से परेशान हैं तो ऐसे में अगर आप खजूर या छुहारे की गुठली को जलाकर भस्म बना लें और फिर घावों पर इस भस्म को लगाने से घाव जल्दी भर जाते हैं।
Tags:    

Similar News