Happy Valentine Day 2019 : वेैलेंटाइन डे मेकअप टिप्स, कातिलाना अंदाज से बिखेरें अपने हुस्न का जलवा

वैसे तो हर त्यौहार (दीवाली, दशहरा, रक्षाबंधन) की तारीख हर साल बदल जाती है, लेकिन 14 फरवरी 2019 (14 February 2019) को मनाया जाने वाला प्यार के त्योहार यानि वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) का कभी दिन नहीं बदलता। इसलिए इस साल के 14 फरवरी 2019 (14 February 2019) का इंतजार सभी युवाओं के साथ-साथ सभी मैरिड कपल्स (Married Couples) भी कर रहे हैं। लड़के और लड़कियां (Girls and Boys) वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) को खास बनाने के लिए कई सारी तैयारियां करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अपनें लुक्स पर देतें हैं। वेैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) के लिए भी जहां लड़के अपने बालों को नया लुक देते हैं, तो वहीं लड़कियां मेकअप (Makeup) के जरिए अपनी खूबसूरतीं में चार चांद लगाने का काम करती हैं।;

Update: 2019-01-21 13:25 GMT
फाउंडेशन (Foundation) , जब भी आप मेकअप (Makeup) करें, तो सबसे पहले अपनी स्किन को साफ करें, फिर फाउंडेशन (Foundation) को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करते हुएं फैलाएं।
 
फाउंडेशन (Foundation)  हमेशा अपनी स्किन टोन और Spf वाला ही लगाएं। इससे आपका मेकअप का नेचुरल लुक आएगा और धूप से भी स्किन खराब होने से बच जाएगी।
 
आप अपनी पसंद के मुताबिक केक, लिक्विड और पाउडर फाउंडेशन (Foundation)  का यूज़ कर सकती हैं। 
Tags:    

Similar News