Happy Valentine Day 2019 : वेैलेंटाइन डे मेकअप टिप्स, कातिलाना अंदाज से बिखेरें अपने हुस्न का जलवा

वैसे तो हर त्यौहार (दीवाली, दशहरा, रक्षाबंधन) की तारीख हर साल बदल जाती है, लेकिन 14 फरवरी 2019 (14 February 2019) को मनाया जाने वाला प्यार के त्योहार यानि वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) का कभी दिन नहीं बदलता। इसलिए इस साल के 14 फरवरी 2019 (14 February 2019) का इंतजार सभी युवाओं के साथ-साथ सभी मैरिड कपल्स (Married Couples) भी कर रहे हैं। लड़के और लड़कियां (Girls and Boys) वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) को खास बनाने के लिए कई सारी तैयारियां करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अपनें लुक्स पर देतें हैं। वेैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) के लिए भी जहां लड़के अपने बालों को नया लुक देते हैं, तो वहीं लड़कियां मेकअप (Makeup) के जरिए अपनी खूबसूरतीं में चार चांद लगाने का काम करती हैं।;

Update: 2019-01-21 13:25 GMT
अगर आप वेैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मेकअप में आंखों पर ब्लैक काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल कर रहीं हैं, तो ऐसे में ड्रेस की मैचिंग के कलर का आईशैडो (EyeShadow) लगाएं।
 
ये देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। अगर आप दिन में डेट पर जा रही हैं, तो हरे और नीले रंग का आईशैडों (EyeShadow) लगाएं, जबकि रात में डिनर के लिए ब्रॉउन और गोल्डन कलर का (EyeShadow) का मिश्रण सूट करेगा।
Tags:    

Similar News